'लगता है हमने भारत-रूस को खो दिया', टैरिफ थोपने के बाद ट्रंप ने बयां किया दर्द
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। ट्रंप ने कहा कि ऐसा लगता है कि अमेरिका ने भारत को खो दिया है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा हुआ है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि लगता है हमने भारत को खो दिया है। ट्रंप की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा हुआ है और भारत, रूस और चीन एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए हैं।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, 'ऐसा लगता है कि हमने हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे कि उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो।'
SCO की बैठक के बाद बोले ट्रंप
चीन के तियानजीन शहर में हुए शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी, व्लादिमिर पुतिन समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे थे। पीएम मोदी, पुतिन और चिनफिंग की गर्मजोशी भरी मुलाकात ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। डोनाल्ड ट्रंप की भी नजर इस बैठक में थी।
उनका बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत और अमेरिका के संबध अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में भारत अपने पुराने दोस्त रूस के ज्यादा करीब दिख रहा है। साथ ही चीन के साथ भी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा जारी है। जाहिर है कि ट्रंप को इससे मिर्ची जरूर लग रही होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।