अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ भारत उठा सकता है बड़ा कदम, WTO को रख दिया प्रस्ताव; जानिए क्या होने वाला है
भारत ने अमेरिका द्वारा ऑटोमोबाइल क्षेत्र में सुरक्षा उपायों के नाम पर लगाए गए टैरिफ के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के मानदंडों के तहत प्रतिकार शुल्क लगाने का प्रस्ताव रखा है। डब्ल्यूटीओ के नोटिफिकेशन के अनुसार यह कार्रवाई अमेरिका से आने वाले कुछ उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर की जाएगी। अमेरिका ने यात्री वाहनों और ऑटो उपकरणों पर 25% शुल्क लगाया था।

पीटीआई, नई दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को अमेरिका की ओर से ऑटोमोबाइल क्षेत्र में सुरक्षा उपायों के नाम पर लगाए गए टैरिफ के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के मानदंडों के तहत प्रतिकार शुल्क लगाने का प्रस्ताव रखा।
भारत के अनुरोध पर डब्ल्यूटीओ की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रस्तावित छूटों या अन्य दायित्वों का निलंबन अमेरिका से आने वाले चयनित उत्पादों पर टैरिफ में वृद्धि के रूप में होगा।
यूएस ने 25 प्रतिशत शुल्क लगाया था
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अमेरिका की ओर से भारत से ऑटोमोबाइल पार्ट्स के आयात पर सुरक्षा उपायों के संबंध में यह प्रस्ताव पेश किया गया है। अमेरिका ने इसी वर्ष 26 मार्च को यात्री वाहनों, हल्के ट्रकों और कुछ ऑटो उपकरणों के आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी।
नोटिफिकेशन में भारत ने स्पष्ट किया है कि अमेरिका की ओर से उठाया गया यह कदम जनरल एग्रीमेंट ऑन ट्रेड एंड टैरिफ 1994 और सुरक्षा उपायों पर समझौते के अनुरूप नहीं है। चूंकि इस संबंध में भारत से कोई परामर्श नहीं किया गया। ऐसे में भारत के पास छूटों या अन्य दायित्वों को निलंबित करने का अधिकार है।
इन सुरक्षा उपायों से भारत से अमेरिका को सालाना निर्यात होने वाले 2.89 अरब डॉलर के उत्पादों पर असर पड़ेगा। इन उत्पादों पर 72.37 करोड़ डॉलर का टैरिफ लगेगा।
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, बोले- 70% तक लगाएंगे टैरिफ, व्हाइट हाउस ने शुरू कर दिया काम; भारत को मिलेगी राहत?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।