Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, बोले- 70% तक लगाएंगे टैरिफ, व्हाइट हाउस ने शुरू कर दिया काम; भारत को मिलेगी राहत?

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 04:10 PM (IST)

    Donald Trump ने कहा कि वह अलग-अलग देशों पर 10 फीसदी से लेकर 70 फीसदी तक टैरिफ लगा सकते हैं। जिन भी देशों के साथ अमेरिका की ट्रेड डील अभी तक नहीं हुई है उन देशों को वॉशिंगटन ने लेटर भेजना शुरू कर दिया है। भारत और अमेरिका के बीच होने वाली Trade Deal अपने अंतिम चरण पर पहुंच गई है। जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है।

    Hero Image
    ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, बोले- 70% तक लगाएंगे टैरिफ

    नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से टैरिफ का राग अलापा है। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका शुक्रवार से अपने व्यापारिक साझेदारों को पत्र भेजना शुरू कर देगा। इसमें टैरिफ दरें निर्धारित की जाएंगी। निर्धारित की गई टैरिफ  दरों का भुगतान देशों को अगले महीने की शुरुआत से करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ट्रंप लगातार टैरिफ के मुद्दे को लेकर चर्चा में बने हैं। फरवरी 2025 से शुरू हुई टैरिफ की कहानी जारी है। अप्रैल में उन्होंने टैरिफ लागू कर दिया लेकिन बाद इसे उन्होंने इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया। इसके साथ-साथ अमेरिकी प्रशासन अलग-अलग देशों के प्रतिनिधियों से टैरिफ के मुद्दे पर बातचीत भी कर रहा है। भारत और अमेरिका के बीच भी ट्रेड डील पर सहमति होनी है। सूत्रों के अनुसार यह अपने अंतिम चरण पर है। अगर ट्रेड डील पूरी हो जाती है तो टैरिफ से भारत को कुछ राहत मिल सकती है।

    ट्रंप बोले 10% से 70% तक लगाएंगे टैरिफ

    9 जुलाई को टैरिफ पर लगी 90 दिनों की रोक खत्म हो रही है। इससे पहले अमेरिकी प्रशासन उन देशों को लेटर भेज सकता है जिन देशों से ट्रेड को लेकर अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है।

    पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "टैरिफ दरें 10-20 प्रतिशत के बीच शुरू हो सकती हैं और 70 प्रतिशत तक जा सकती हैं। शुक्रवार को 10 से 12 देशों को पत्र भेजे गए हैं। अगले कुछ दिनों में और भी भेजे जाएंगे। मुझे लगता है कि 9 जुलाई तक सभी कवर हो जाएंगे।"

    हालांकि, ट्रंप ने स्पष्ट नहीं किया कि किन देशों पर कितना टैरिफ लगाया जाएगा, या क्या कुछ वस्तुओं पर टैरिफ अधिक रेट से लगाया जाएगा।

    ट्रंप ने कहा कि 1 अगस्त से टैरिफ के जरिए आने वाली राशि अमेरिका में आनी शुरू हो जाएगी।

    किन-किन देशों के साथ हुई अमेरिकी का ट्रेड डील

    अभी तक तीन देशों चीन, वियतनाम और यूनाइटेड किंगडम से अमेरिका की ट्रेड डील साइन हुई है। वियतनाम से बुधवार को डील साइन हुई थी।

    इसकी घोषणा करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका वियतनाम से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले सामान पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा तथा वियतनाम से होकर आने वाले सामान पर 40 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा।

    भारत और अमेरिका की ट्रे़ड डील कहां तक पहुंची?

    अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील अपने अंतिम चरण पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही व्यापार समझौते की घोषणा हो सकती है। डोनाल्ड ट्रम्प और उनके प्रशासन के प्रतिनिधियों ने बार-बार भारत के साथ आगामी ट्रेड डील की बात कही है।

    भारत की ओर से वार्ताकार इस डील पर बात करने वॉशिंगटन डीसी पहुंचे हैं। 3 जुलाई को ऐसी खबरें आईं जिसमें कहा गया कि अगले 2 दिन यानी 48 घंटों में भारत और अमेरिका के बीच मिनी ट्रेड डील पर अंतिम मुहर लग सकती है।