Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    India Pakistan Conflict: 15 ब्रह्मोस मिसाइलों ने पाकिस्तान को बना दिया था पंगु, डमी विमान के जाल में कैसे फंस गया PAK?

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 15 May 2025 11:27 PM (IST)

    भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस को तबाह करने लिए 15 ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं जिसका उद्देश्य विमान और अन्य आपरेशन करने की उसकी क्षमता को बाधित करना था। पहली बार ब्रह्मोस मिसाइल का प्रयोग किसी संघर्ष में किया गया और इसने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की असीम क्षमता को प्रदर्शित किया। पाकिस्तान के हवाई ठिकानों पर हमले के लिए पहले पायलट रहित डमी विमान भेजे गए।

    Hero Image
    भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस को तबाह करने लिए 15 ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं थी।(फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमले के बाद भारत ने मुरीदके और बहावलपुर जैसे स्थानों पर पाकिस्तानी आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमले करके जवाब दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने जब भारत के नागरिक ठिकानों पर हमले की नाकाम कोशिश की, तो भारत ने जोरदार जवाबी हमला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों और राफेल लड़ाकू विमानों पर लगी स्कैल्प मिसाइलों ने पाकिस्तान को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस को तबाह करने लिए 15 ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं, जिसका उद्देश्य विमान और अन्य आपरेशन करने की उसकी क्षमता को बाधित करना था।

    भारत के हथियारों से दुश्मन स्तब्ध 

    भारत ने अपने सबसे शक्तिशाली सामरिक हथियारों का इस्तेमाल इस अप्रत्याशित तरीके से किया कि दुश्मन पूरी तरह स्तब्ध रह गया। नौ और 10 मई की दरमियानी रात को भारतीय वायु सेना ने अन्य सैन्य बलों के सहयोग से पाकिस्तान के 12 में से 11 एयरबेस पर हमला किया और इस प्रक्रिया में उसने चीन की ओर से मुहैया कराई गई वायु रक्षा प्रणालियों को भी नष्ट कर दिया।

    पहली बार ब्रह्मोस मिसाइल का प्रयोग किसी संघर्ष में किया गया और इसने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की असीम क्षमता को प्रदर्शित किया।

    पाकिस्तान के हवाई ठिकानों पर हमले के लिए पहले पायलट रहित डमी विमान भेजे गए। इस कदम को इस तरह अंजाम दिया गया, ताकि दुश्मन के रडार पर यह लड़ाकू विमानों की तरह दिखे।

    एक बार जब दुश्मन के रडार और वायु रक्षा नेटवर्क भारतीय विमान को मार गिराने के लिए सक्रिय हो गए, तो भारतीय बलों ने पाकिस्तान की कमांड और नियंत्रण प्रणालियों को इजरायल निर्मित हारोप ड्रोन से निशाना बनाते हुए उड़ा दिया।

    भारत ने पता लगा ली पाक की एयर डिफेंस मिसाइलें 

    पाकिस्तानी वायु सेना ने अपने एचक्यू-9 वायु रक्षा मिसाइल लॉंचरों और रडारों के पूरे सेट को विभिन्न स्थानों पर तैनात कर दिया। इनमें से कुछ एयर डिफेंस मिसाइलों को नए स्थानों पर तैनात किया, लेकिन जैसे ही इन्हें सक्रिय किया गया, भारत ने उसका पता लगा लिया।

    इसके बाद भारत ने लंबी दूरी की ब्रह्मोस, रैंपेज, क्रिस्टल और स्कैल्प मिसाइलों से पाकिस्तानी एयर बेस पर जोरदार हमला किया। इस मिशन को मुख्य रूप से पश्चिमी वायु कमान और पश्चिमी-दक्षिणी वायु कमान क्षेत्र से नियंत्रित किया गया था।

    एस 400 ने पाक के मिसाइलों को किया तबाह

    पाकिस्तानी वायु सेना ने जब बैलिस्टिक मिसाइलों, क्रूज मिसाइलों और मानव रहित लड़ाकू विमानों का उपयोग करके भारत पर हवाई हमला करना चाहा, तो उसे रूसी एस-400, आकाश और अन्य वायु रक्षा प्रणालियों के जरिये विफल कर दिया गया। पाकिस्तानी वायु सेना के ठिकानों पर हमलों के परिणामस्वरूप इस्लामाबाद को अपने विमानों को पीछे के ठिकानों पर हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा। 

    यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुधर जाएगा पाकिस्तान? भारतीय सेना ने बताया सीजफायर को लेकर पड़ोसी मुल्क से क्या हुई बात