Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दार्जिलिंग में भारत-नेपाल सीमा 17 से 20 नवंबर तक रहेगी बंद, आम चुनाव के मद्देनजर लिया गया फैसला

    By Babli KumariEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 01:05 AM (IST)

    India-Nepal Border पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में भारत-नेपाल सीमा 17 नवंबर से 20 नवंबर के बीच बंद रहेगी। यह फैसला नेपाल आम चुनाव के मद्देनजर लिया गया है। दार्जिलिंग में भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र लगभग 100 किलोमीटर तक फैला है।

    Hero Image
    दार्जिलिंग में भारत-नेपाल सीमा 17 से 20 नवंबर तक रहेगी बंद

    कोलकाता, एजेंसी। नेपाल में आगामी आम चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में भारत-नेपाल सीमा 17 से 20 नवंबर के बीच बंद रहेगी। वर्तमान में दार्जिलिंग जिले में नेपाल के साथ दो सीमा बिंदु दार्जिलिंग में पानीटंकी और मिरिक में पशुपति हैं। नेपाल में पशुपतिनाथ आने वाले पर्यटक मिरिक का अधिक इस्तेमाल करते हैं। दार्जिलिंग में भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र लगभग 100 किलोमीटर तक फैला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल सरकार के अनुरोध के बाद केंद्र ने लिया यह फैसला 

    भारत-नेपाल सीमाओं की रक्षा के लिए जिम्मेदार केंद्रीय सशस्त्र बलों सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सीलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। नेपाल सरकार के अनुरोध के बाद केंद्र ने यह फैसला लिया है। एसएसबी के महानिरीक्षक (उत्तर बंगाल) श्रीकुमार बंदोपाध्याय के अनुसार इस अवधि के दौरान न तो किसी को नेपाल से भारत आने की अनुमति दी जाएगी और न ही भारतीय सीमा से नेपाल जाने की अनुमति होगी। हालांकि उन्होंने कहा कि आपातकालीन चिकित्सा आवश्यकता की स्थिति में आने-जाने की अनुमति होगी।

    सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त कर्मियों को तैनात करने का फैसला

    एसएसबी चार दिनों के दौरान दार्जिलिंग जिले के सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त कर्मियों को तैनात करने का फैसला किया है। इस बीच सीमा बंद होने से निर्यातकों को नुकसान की आशंका है। इन दोनों रास्तों से दोनों देशों के बीच प्रतिदिन लगभग 600 ट्रक आते-जाते हैं। दार्जिलिंग जिले से नेपाल सब्जियां ले जाने वाले ट्रक मुख्य रूप से इसी सीमा से गुजरते हैं।

    यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि, योगदान को किया याद; बताया 'देश का महान सपूत'

    यह भी पढ़ें- Shraddha Walker Murder Case: फ्रिज खोलकर रोज देखता था श्रद्धा का चेहरा, पुलिस पूछताछ में 7 चौंकाने वाले खुलासे

    comedy show banner
    comedy show banner