Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के स्टील टैरिफ से भारत में इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट पर पड़ेगा असर, ट्रंप सरकार ने लगाया इतना शुल्क

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 10:32 PM (IST)

    स्टील मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि अमेरिका द्वारा स्टील आयात शुल्क 25% से बढ़ाकर 50% करने का भारत पर कम असर होगा क्योंकि भारत अमेरिका को अधिक निर्यात नहीं करता। EEPC ने इंजीनियरिंग वस्तुओं के निर्यात पर प्रभाव की आशंका जताई है। अमेरिका ने एल्युमीनियम शुल्क भी बढ़ाया है जिसका भारत ने WTO के माध्यम से विरोध किया था।

    Hero Image
    भारत अमेरिका को स्टील का अधिक निर्यात नहीं करता है।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। स्टील मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि स्टील आयात पर अमेरिका की तरफ से शुल्क को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का भारत पर काफी कम असर पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि भारत अमेरिका को स्टील का अधिक निर्यात नहीं करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (ईईपीसी) ने अमेरिका निर्यात होने वाले इंजीनियरिंग गुड्स के निर्यात के प्रभावित होने की आशंका जाहिर की है, क्योंकि स्टील से निर्मित आइटम के निर्यात पर भी अब 50 प्रतिशत का शुल्क लगेगा।

    फैसले का विरोध

    अमेरिका ने स्टील के साथ एल्युमिनियम के आयात पर लगने वाले शुल्क को भी 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। यह फैसला आगामी चार जून से प्रभावी होगा। गत मार्च में अमेरिका ने स्टील व एल्युमिनियम के आयात पर 25 प्रतिशत का शुल्क लगाया था। तब भारत ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के माध्यम से अमेरिका के इस फैसले का विरोध करते हुए इसे वापस लेने के लिए कहा था।

    अमेरिका ने इस मामले में कहा है कि स्टील व एल्युमिनियम पर लगाया गया शुल्क सेफगार्ड शुल्क नहीं है बल्कि अमेरिका ने राष्ट्रहित में लगाया है, जिसे वापस नहीं लिया जा सकता है। भारत ने कहा था कि अमेरिका शुल्क वापस नहीं लेता है तो भारत अपने होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए अमेरिकी वस्तु पर आयात शुल्क बढ़ा सकता है। हालांकि अभी भारत की तरफ से इस मामले में किसी कार्रवाई के संकेत नहीं दिए गए हैं।

    व्यापार समझौते के बाद अमेरिका ने ब्रिटेन को दी है शुल्क से छूट भारत सीधे तौर पर स्टील व एल्युमिनियम का अमेरिका को बहुत अधिक निर्यात नहीं करता है, लेकिन इनसे निर्मित आइटम का निर्यात अधिक है और अमेरिका का 50 प्रतिशत शुल्क उन पर भी लगेगा। ईईपीसी ने कहा है कि भारत को भी ब्रिटेन की तरह स्टील व एल्युमिनियम पर लगने वाले इस शुल्क को खत्म करने के लिए अमेरिका से बात करनी चाहिए।

    25 प्रतिशत के शुल्क से छूट दे दी गई

    हाल ही में अमेरिका के साथ ब्रिटेन ने व्यापार समझौता किया है जिसके तहत ब्रिटेन को स्टील व एल्युमिनियम पर लगने वाले 25 प्रतिशत के शुल्क से छूट दे दी गई। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इंशिएटिव के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने अमेरिका में लौह और स्टील का 58.75 करोड़ डॉलर का निर्यात किया था जबकि इनसे निर्मित उत्पादों का निर्यात 3.1 अरब डॉलर का था। वैसे ही एल्युमिनियम व एल्युमिनियम से निर्मित आइटम का निर्यात 86 करोड़ डॉलर का था।

    यह भी पढे़ं: भाभी के प्यार में देवर बना हैवान, कुल्हाड़ी से काटकर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

    comedy show banner
    comedy show banner