Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तानी विमानों की अभी नहीं होगी एंट्री, केंद्र सरकार ने प्रतिबंध 23 अगस्त तक बढ़ाया

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 23 Jul 2025 07:04 AM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकी कैंपों पर ताबड़तोड़ हमले किए। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता चला गया। इसी बीच भारत ने एक बार फिर पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस पर प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं। इस फैसले से जुड़े महत्वपूर्ण अपडेट आगे भी बताए जाएंगे।

    Hero Image
    भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तानी विमानों की अभी नहीं होगी एंट्री (सांकेतिक तस्वीर)

     आईएएनएस, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकी कैंपों पर ताबड़तोड़ हमले किए। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता चला गया। इसी बीच भारत ने एक बार फिर पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस पर प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह विस्तार मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकाल के अनुरूप

    केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने मंगलवार को इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर हवाई क्षेत्र प्रतिबंध जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी विमानों के भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले नोटिस टू एयरमेन (नोटम) को आधिकारिक तौर पर 23 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया है। यह विस्तार मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकाल के अनुरूप है।

    इस फैसले से जुड़े महत्वपूर्ण अपडेट आगे भी बताए जाएंगे। यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र से भारतीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने के पहले के फैसले के बाद की गई है।

     एक महीने के लिए यानी 24 अगस्त तक बढ़ा प्रतिबंध

    पाकिस्तान हवाईअड्डा प्राधिकरण (पीएए) ने पिछले सप्ताह बताया कि पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखने की अवधि एक महीने के लिए यानी 24 अगस्त तक बढ़ा दी है।

    भारतीय वायु सेना के बड़े पैमाने पर अभ्यास के लिए नोटम जारी

    पीएए ने कहा कि यह प्रतिबंध 24 अगस्त सुबह 5:19 बजे (भारतीय समयानुसार) तक लागू रहेगा। इस बीच, 23-25 जुलाई को भारत-पाकिस्तान सीमा पर राजस्थान में होने वाले भारतीय वायु सेना के बड़े पैमाने पर अभ्यास के लिए नोटम जारी किया गया है।

    यह भी पढ़ें-  हम मजाक समझ रहे थे… पर उसने गोली मार दी, आतंकी हमले में पति को खोने वाली एशान्या ने सुनाई आपबीती