Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने पाकिस्तानी राजनयिक को किया निष्कासित, 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने का दिया आदेश

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Tue, 13 May 2025 11:37 PM (IST)

    भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी को जासूसी गतिविधियों के लिए निष्कासित किया उन्हें 24 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया। ऑप ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारत ने जासूसी के आरोप में नई दिल्ली से पाकिस्तानी राजनयिक को निष्कासित किया।

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत एक अधिकारी को निष्कासित कर दिया। उसे अपनी आधिकारिक स्थिति के अनुरूप गतिविधियों में लिप्त नहीं होने के कारण निष्कासित किया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उक्त अधिकारी को भारत छोड़ने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को आपत्तिपत्र किया गया जारी

    ऑपरेशन सिंदूर के तहत दोनों देशों के बीच चार दिनों तक चले सैन्य टकराव से बढ़े तनाव के बीच यह कार्रवाई की गई है। भारत ने उक्त अधिकारी की गतिविधियों पर नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को आपत्तिपत्र भी जारी किया है। गौरतलब है कि पहलगाम में आतंकी हमले के तुरंत बाद सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने पाकिस्तान के विरुद्ध कई कदमों की घोषणा की थी।

    इनमें नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात रक्षा या सैन्य, नौसेना एवं वायुसेना सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित करना शामिल था। उन्हें भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था और नई दिल्ली ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से भी अपने सैन्य सलाहकारों को वापस बुला लिया था।

    यह भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire: तुर्किये को पाकिस्तान की दोस्ती पड़ रही भारी, पर्यटकों ने अजरबैजान से भी बनाई दूरी