Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अक्टूबर से लागू होगा भारत-EFTA व्यापार समझौता, निवेश और रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 05:30 PM (IST)

    भारत और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के बीच मुक्त व्यापार समझौता 1 अक्टूबर से लागू होगा। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि समझौते के तहत ईएफटीए देश अगले 15 वर्षों में भारत में 100 अरब डॉलर का निवेश करेंगे जिससे 10 लाख प्रत्यक्ष नौकरियाँ सृजित होंगी। इस समझौते से स्विस घड़ियां और चॉकलेट जैसे उत्पादों का आयात कम शुल्क पर हो सकेगा।

    Hero Image
    भारत-ईएफटीए मुक्त व्यापार समझौता निवेश। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारत और यूरोप के चार देशों के समूह यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के बीच मुक्त व्यापार समझौता एक अक्टूबर से लागू होगा। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को एक्स पोस्ट में यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों पक्षों ने 10 मार्च, 2024 को व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौता (टीईपीए) पर हस्ताक्षर किए थे।इस समझौते के तहत ईएफटीए में शामिल देश अगले 15 वर्षों में भारत में 100 अरब डॉलर का निवेश करेंगे। साथ ही कई उत्पादों जैसे- स्विस घड़ियां, चॉकलेट, और कट व पॉलिश किए गए हीरे भारत में कम या शून्य शुल्क पर आयात हो सकेंगे।

    EFTA में ये देश हैं शामिल

    ईएफटीए में आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नार्वे, और स्विट्जरलैंड शामिल हैं। ईएफटीए देशों का निवेश भारत में 10 लाख प्रत्यक्ष नौकरियों के सृजन में सहायक होगा। समझौते के तहत अगले 10 वर्षों में 50 अरब डॉलर और उससे अगले पांच वर्षों में 50 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा।

    भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार स्विट्जरलैंड

    इस समूह में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार स्विट्जरलैंड है। शेष तीन देशों के साथ कम मात्रा में व्यापार होता है। समझौते में भारत अपने 82.7 प्रतिशत टैरिफ लाइनों या उत्पाद श्रेणियों की पेशकश कर रहा है, जो ईएफटीए के 95.3 प्रतिशत निर्यात को कवर करती हैं।

    इसके अलावा यह समझौता घरेलू निर्यातकों को यूरोपीय संघ (ईयू) के बाजारों में एकीकृत होने का अवसर प्रदान करेगा। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान भारत-ईएफटीए के बीच 24.4 अरब डॉलर का कारोबार हुआ था।

    यह भी पढ़ें: बोइंग स्टारलाइनर को 2026 तक किया गया ग्राउंडेड, नासा ने क्यों लिया ये फैसला?

    यह भी पढ़ें: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट: दुनियाभर में हो रही एस्ट्रोनॉमर के CEO और HR हेड के रोमांस की चर्चा, अब कंपनी ने शुरू की जांच

    comedy show banner
    comedy show banner