Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्जिकल स्ट्राइक पर पाक मीडिया कर रहा है मनगढ़ंत बात: विकास स्वरूप

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2016 11:16 AM (IST)

    पाक मीडिया में सर्जिकल स्ट्राइक को मनगढ़ंत बताने वाली खबरों को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बेबुनियाद बताया।

    Hero Image

    नई दिल्ली(जेएनएन)। पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक पर भारत ने साफ कर दिया है कि पाक मीडिया में मनगढ़ंत खबरें दिखायी जा रहीं थीं। दरअसल पाकिस्तान के एक अखबार ने दावा किया था कि भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर ने जर्मनी के राजदूत से कहा था कि पीओके में किसी तरह की सर्जिकल स्ट्राइक हुई ही नहीं थी। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा था कि पाक मीडिया को इस तरह की बातें करने की आदत पड़ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास स्वरूप ने कहा कि 29 सितंबर को जर्मनी के राजदूत से इस सिलसिले में बात हुई थी जिसमें पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बताया गया था।

    लेकिन उसके बाद विदेश सचिव एस जयशंकर की जर्मन राजदूत से किसी तरह की बात नहीं हुई।

    पाकिस्तान लगातार ये कहता रहा है कि पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक हुई ही नहीं थी। भारतीय सेना ने एलओसी के पास फायरिंग की थी जो आमतौर पर होती रहती है। द न्यूज इंटरनेशनल में छपी ये खबर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में पाक के ही एक मशहूर अखबार में खबर छपी की पाक स्थित आतंकी संगठनों पर कार्रवाई के मुद्दे पर पाक सरकार और सेना के बीच गहरे मतभेद हैं।

    ऐसा प्रतीत होता है कि पाक सरकार अब मीडिया में छपी खबरों के आधार पर ये कहना चाहती है कि इस्लामाबाद की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर जो बयान आया था वो सही था।

    पाक मंत्री ने बताई वजह, क्यों डॉन के पत्रकार अलमीड़ा को नहीं छोड़ने दे रहे देश

    पाक सरकार के दबाव में झुकी पाक मीडिया

    द न्यूज इंटरनेशनल से पाकिस्तान के एक अधिकारी के हवाले से ये खबर छापी है कि बर्लिन में जर्मन राजदूत के सामने भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा था कि पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक हुई ही नहीं थी। पेपर ने 4 अक्टूबर 2016 का जिक्र करते हुुए लिखा है कि बर्लिन में पाक उच्चायोग की एक अधिकारी रुखसाना अफजल ने जर्मनी के विदेश मंत्रालय के दो अधिकारियों केरन गोयबल्स और जेन्स वेगनर से मुलाकात की। अफजल ने उन अधिकारियों के हवाले से बताया कि भारतीय विदेश सचिव इस बात को कह चुके थे कि भारत की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई थी। हालांकि द न्यूज इंटरनेशनल वही अखबार है कि जिसमें ये खबर छपी की उड़ी हमला भारत प्रायोजित था।

    UN में ना 'पाक' पुकार, बातचीत न होने के लिए भारत को बताया जिम्मेदार