Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Agni-1 Ballistic Missile: DRDO ने क‍िया अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण, 900 KM तक है मारक क्षमता

    By AgencyEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 11:54 PM (IST)

    ओडिशा तट पर बंगाल की खाड़ी में अब्दुल कलाम द्वीप पर एक मोबाइल लांचर के जरिए इस मिसाइल को दागा गया। आज के अभियान के पूरे मार्ग पर निगरानी अत्याधुनिक राडार और इलेक्ट्रो आप्टिक प्रणालियों से की गई।

    Hero Image
    ठोस इंजन आधारित इस मिसाइल की मारक क्षमता 900 किलोमीटर तक है। (फाइल फोटो)

    बालेश्वर, जागरण संवाददाता। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने अब्दुल कलाम द्वीप से गुरुवार को सतह से सतह पर मार करने वाले और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण देर शाम किया गया। ठोस इंजन आधारित इस मिसाइल की मारक क्षमता 900 किलोमीटर तक है। यहां ओडिशा तट पर बंगाल की खाड़ी में अब्दुल कलाम द्वीप पर एक मोबाइल लांचर के जरिए इस मिसाइल को दागा गया। आज के अभियान के पूरे मार्ग पर निगरानी अत्याधुनिक राडार और इलेक्ट्रो आप्टिक प्रणालियों से की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी मापदंडों पर खरा उतरा परीक्षण

    डीआरडीओ सूत्रों के अनुसार, परीक्षण सभी मापदंडों पर खरा उतरा। अग्नि प्रथम भारतीय सशस्त्र बलों के जखीरे में शामिल पहला और एकमात्र ठोस इंजन आधारित मिसाइल है। देश में ही निर्मित 15 मीटर लंबी और 12 टन वजन का यह प्रक्षेपास्त्र 1000 किलोग्राम भार के परमाणु आयुध ले जाने में भी सक्षम है।

    NCERT ने छात्रों की केमि‍स्‍ट्री की 'म‍िस्‍ट्री' को क‍िया कम, अब नहीं पढ़ने होंगे Periodic Table जैसे टॉपिक

    प‍िछले वर्ष अग्नि-5 मिसाइल का हुआ था सफल परीक्षण

    इससे पहले भी कम दूरी तक मार करने वाली परमाणु सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल एसआरबीएम अग्नि-1 से लेकर अग्नि-5 तक मिसाइलों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है, जिसकी मारक क्षमता 750 किलोमीटर से लेकर 3500 किलोमीटर तक है। इसी तरह पिछले वर्ष अग्नि-5 मिसाइल का भी सफल परीक्षण किया गया था, जिसकी मारक क्षमता पांच हजार किलोमीटर थी।