Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत होकर नहीं गुजरेंगे पाकिस्तानी विमान, 23 मई तक India ने अपना एयरस्पेस बंद किया

    भारत ने बुधवार को पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी सैन्य और रजिस्टर्ड विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं पाकिस्तान ने भी इस्लामाबाद और लाहौर के ऊपर नो-फ्लाई जोन घोषित किया है। दोनों देशों की सेनाएं हाई अलर्ट पर हैं और नियंत्रण रेखा पर स्थिति बेहद संवेदनशील बनी हुई है।

    By Agency Edited By: Chandan Kumar Updated: Thu, 01 May 2025 06:18 AM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए एयरस्पेस किया बंद ।

    एजेंसी, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने बुधवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए Notice to Airmen (NOTAM) जारी किया है।

    इस नोटम के तहत भारत ने 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक अपने एयरस्पेस को सभी पाकिस्तान-रजिस्टर्ड और सैन्य विमानों के लिए बंद करने की घोषणा की है। इस दौरान किसी भी पाकिस्तानी विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फैसले को भारत की तरफ से एक कड़ा संदेश माना जा रहा है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी उकसावे की स्थिति में भारत सख्ती से जवाब देगा। पिछले कुछ दिनों से नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार संघर्षविराम उल्लंघन और सीमा पार से होने वाली गतिविधियों ने हालात को और भी नाज़ुक बना दिया है।

    गुलाम जम्मू-कश्मीर के लिए सभी उड़ानें रद

    भारतीय हमले की आशंका से पाकिस्तान इस कदर घबराया हुआ है कि इसने बुधवार को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बुधवार को गिलगित, स्कार्दू और गुलाम जम्मू-कश्मीर के अन्य क्षेत्रों के लिए सभी उड़ानें रद कर दी। एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र सुरक्षा प्रोटोकाल की समीक्षा के बाद उत्तरी क्षेत्रों के लिए उड़ानें निलंबित करने का निर्णय लिया गया। विदेशी उड़ानों की भी कड़ी निगरानी शुरू की गई है, जिसमें भारत से आने वाली अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

    (पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से नितिन गडकरी को राहत, 2019 के चुनाव पर HC के आदेश को रखा बरकरार; जानें पूरा मामला