Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India China Tension: सीमा पर तनाव कम करने के लिए भारत-चीन के बीच चुशूल में बैठक

    By Manish PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jun 2020 04:50 PM (IST)

    India China Tensionएलएसी पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए चुशुल में बातचीत चल रही है।

    India China Tension: सीमा पर तनाव कम करने के लिए भारत-चीन के बीच चुशूल में बैठक

    नई दिल्ली, एएनआइ। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन के साथ सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों में कमांडर लेवल की बातचीत चल रही है। भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक यह बैठक चुशूल में हो रही है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच गतिरोध का हल निकालने के लिहाज से सैन्य स्तर की इस वार्ता को काफी अहम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों पक्ष अपनी-अपनी तरफ से उठाए गए कदमों के बारे में एक-दूसरे को जानकारी देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व सेना की 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह कर रहे हैं, तो चीनी सेना की ओर से तिब्बत मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट कमान के कमांडर इसमें शमिल हैं। कमांडर स्तर की पहली दो बैठकें 6 और 22 जून को चुशूल के निकट चीन के इलाके मोल्डो में हुई थी।

    15 जून को गलवन घाटी के खूनी संघर्ष से बढ़े तनाव के बाद भारत ने अपना रुख कड़ा करते हुए चीन को साफ कर दिया है कि तनातनी घटाने के लिए मई से पूर्व की यथास्थिति बहाली करनी होगी। भारत के रुख से साफ है कि गलवन घाटी, फिंगर चार से आठ इलाकों से चीनी सैनिकों के पीछे हटने की स्थिति में ही एलएसी का गतिरोध खत्म करने का रास्ता निकलेगा।