Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistani Product Ban: भारत में पाकिस्तानी झंडे वाले सामानों की बिक्री बंद, ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस जारी

    Updated: Wed, 14 May 2025 11:12 PM (IST)

    केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस जारी कर पाकिस्तानी झंडे वाले सामानों को हटाने का निर्देश दिया है। यह कदम पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सभी कंपनियों को इन आदेशों का पालन करना होगा।

    Hero Image
    पाकिस्तान के झंडे वाले सामान नहीं बेचने का निर्देश (Photo Jagran Graphics)

    पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने अमेजन इंडिया और वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट सहित ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस जारी कर उन्हें अपने प्लेटफार्म से पाकिस्तानी झंडे वाले सामान हटाने का निर्देश दिया है।

    यूबाय इंडिया, ईटीसी, द फ्लैग कंपनी और द फ्लैग कारपोरेशन को भी नोटिस भेजकर कहा कि पाकिस्तानी झंडे और संबंधित सामान की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि सभी ई-कामर्स कंपनियों को इन आदेशों का पालन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस जारी

    सीसीपीए ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें कहा गया कि Amazon, Flipkart, UbuyIndia, Etsy, The Flag Company and The Flag Corporation को पाकिस्तानी झंडे और उससे जुड़े सामान की बिक्री के लिए नोटिस जारी किया है। ऐसी असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को इस तरह की सभी सामग्री को तुरंत हटाने और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करने का निर्देश दिया जाता है।

    पहलगाम आतंकी हमला

    यह कदम 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच उठाया गया है, जिसमें एक नेपाली नागरिक सहित 26 नागरिकों की जान चली गई थी।

    भारत का ऑपरेशन सिंदूर

    जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादियों का सफाया हो गया।

    बता दें कि इससे पहले अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और प्रहलाद जोशी से भारत में संचालित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी झंडे और अन्य सामान की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया था।

    यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी' BJP ने कहा- 'विशेष संसद सत्र बाद में देखेंगे'; कांग्रेस बोली- निकालेंगे रैली