'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी' BJP ने कहा- 'विशेष संसद सत्र बाद में देखेंगे'; कांग्रेस बोली- निकालेंगे रैली
भाजपा ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। भाजपा प्रवक्ता ने विपक्ष से इस मुद्दे पर अनावश्यक प्रश्न न उठाने का आग्रह किया। कांग्रेस ने भाजपा पर ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगने के लिए देश भर में रैलियां आयोजित की जाएंगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए भाजपा ने बुधवार को स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और इसे केवल अस्थायी रूप से रोका गया है। भाजपा ने विपक्ष से इस मुद्दे पर अनावश्यक और अवांछित सवाल न उठाने का आग्रह किया।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ने कहीं भी 'संघर्ष विराम' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) के मुद्दे का समाधान भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से किया जा सकता है।
ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ
त्रिवेदी ने कहा, सरकार का मानना है कि इस मुद्दे पर किसी भी मध्यस्थता की संभावना नहीं है। उन्होंने विपक्ष को सलाह दी कि उन्हें इस विषय पर अनावश्यक टिप्पणियों से बचना चाहिए क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक तरफ कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल कहते हैं कि वे इस मुद्दे पर सरकार के साथ हैं, लेकिन यह उनके व्यवहार में नहीं दिखता। वे कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं, इससे संदेह उत्पन्न होता है। भाजपा नेता ने विपक्ष से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को समाप्त होने दें, फिर आप जो चाहें कहें या विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग करें।'
रैली निकालेगी कांग्रेस
कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा पर ऑपरेशन सिंदूर का 'राजनीतिकरण' करने का आरोप लगाया। उसने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की मध्यस्थता और ऑपरेशन को 'रोकने' के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर प्रधानमंत्री की 'चुप्पी' पर सवाल उठाने के लिए देश भर में रैलियां निकालेगी।
पवन खेड़ा ने उठाए सवाल
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और पार्टी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा सैन्य कार्रवाई को अपने लिए 'ब्रांड' बनाने की कोशिश कर रही है, जबकि यह ऑपरेशन सशस्त्र बलों और देश का है। बैठक में राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी वाड्रा और सचिन पायलट समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।
पहलगाम आतंकी हमला
कांग्रेस ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में सरकार से जवाब मांगने के लिए विभिन्न राज्यों में 'जय हिंद' रैलियां आयोजित की जाएंगी और राहुल गांधी शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बहरहाल, रमेश ने कहा कि बैठक में पार्टी द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया। पिछले 20 दिनों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की यह तीसरी बैठक थी। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी एकता की बात कर रहे हैं। उन्होंने सरकार को पूरा समर्थन दिया और ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत किया।
उन्होंने कहा, 'उन्होंने (खरगे और गांधी) कहा कि हम सरकार और सशस्त्र बलों के साथ ²ढ़ता से खड़े हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए समर्थन व्यक्त किया। हमने सर्वदलीय बैठक की मांग की और दो बैठकें हुईं, लेकिन पीएम मौजूद नहीं थे। ये बैठकें महज औपचारिकता थीं।'
हमलावर अब तक फरार
कांग्रेस कार्य समिति द्वारा पारित प्रस्ताव में कहा गया कि पहलगाम में आतंकी हमला कई गंभीर और चिंताजनक सवाल खड़े करता है, जो एक संभावित खुफिया विफलता की ओर इशारा करता है। क्षेत्र में पहले से तनाव और ज्ञात खतरों के बावजूद, आतंकवादी एक बड़ा हमला करने में सफल रहे, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। यह अत्यंत चिंता का विषय है कि हमलावर अब तक फरार हैं। समिति सरकार से मांग करती है कि इन आतंकवादियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाए और न्याय के कटघरे में लाया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।