Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक तनाव के बीच बिना शेड्यूल दिल्ली पहुंचे सऊदी के डिप्टी विदेश मंत्री, एस जयशंकर से की मुलाकात

    India Attacks Pakistan सऊदी अरब के डिप्टी विदेश मंत्री आदेल अल-जुबैर दिल्ली में बिना पहले से तय दौरे पर भारत-पाक तनाव कम करने के लिए दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्री आदेल अल-जुबैर विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की। यह दौरा भारत के PoK और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमलों के बाद हुआ जो पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था।

    By Agency Edited By: Chandan Kumar Updated: Thu, 08 May 2025 11:59 PM (IST)
    Hero Image
    सऊदी अरब के डिप्टी विदेश मंत्री आदेल अल-जुबैर दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात की।

    पीटीआई, नई दिल्ली। सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री आदेल अल-जुबैर गुरुवार को दिल्ली पहुंचे। उनका मकसद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करना है। यह दौरा पहले से तय नहीं थी और वह इस दौरान भारत के आला नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि अल-जुबैर सऊदी नेतृत्व का एक खास पैगाम लेकर आए हैं। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और भारत-पाक तनाव पर बातचीत की। यह तनाव बुधवार तड़के भारत की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर किए गए सैन्य हमलों के बाद बढ़ा है।

    जयशंकर से मुलाकात और भारत का रुख

    जयशंकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "आज सुबह सऊदी अरब के विदेश मामलों के राज्यमंत्री आदेल अल-जुबैर के साथ अच्छी मुलाकात हुई।" उन्होंने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत रुख को साझा किया।"

    अल-जुबैर का यह दौरा ईरान के विदेश मंत्री सेयद अब्बास अराघची के दिल्ली दौरे के कुछ घंटों बाद हुआ। अराघची बुधवार देर रात दिल्ली पहुंचे थे। उनका दौरा पहले से तय था, जिसमें जयशंकर के साथ द्विपक्षीय संयुक्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेना शामिल था।

    पहलगाम हमले का जवाब और भारत की कार्रवाई

    भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में बुधवार तड़के PoK और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इनमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला शामिल था, जिसके लिए जैश-ए-मोहम्मद (JeM) को जिम्मेदार ठहराया गया। हमलों में बहावलपुर भी निशाना बना, जो JeM का गढ़ माना जाता है।

    विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत ने यह हमले इसलिए किए ताकि पहलगाम हमले के गुनहगारों और इसके योजनाकारों को इंसाफ के कटघरे में लाया जाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी जमीन पर आतंकी ढांचे के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसके चलते भारत को यह कदम उठाना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: India Attacks on Pakistan: एयर इंडिया, अकासा एयर ने जारी की ट्रैवल एडवायजरी, कहा- यात्रा से तीन घंटे पहले आएं एयरपोर्ट