India Attacks on Pakistan: एयर इंडिया, अकासा एयर ने जारी की ट्रैवल एडवायजरी, कहा- यात्रा से तीन घंटे पहले आएं एयरपोर्ट
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर पंजाब और राजस्थान में मिसाइल हमले किए जिन्हें भारत ने नाकाम कर दिया। इसके जवाब में भारत ने लाहौर इस्लामाबाद कराची और सियालकोट पर हमले किए। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। एयर इंडिया और अकासा एयर ने यात्रियों को 3 घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी।
एएनआई, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत के जम्मू कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में मिसाइल हमले किए, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने भी पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद, कराची और सियालकोट शहरों पर जवाबी अटैक किया। इस बीच नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्र ने जानकारी दी है कि सभी हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (एसएलपीसी) की जाएगी। टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एयर मार्शल की तैनाती की जाएगी।
एयर इंडिया ने जारी की एडवायजरी
इस निर्देश के बाद एयर इंडिया ने ट्वीट किया, "हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के संबंध में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेश के मद्देनजर, भारत भर के यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले अपने संबंधित हवाई अड्डों पर पहुंचें। प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद हो जाता है।"
#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) May 8, 2025
In view of an order by the Bureau of Civil Aviation Security on enhanced measures at airports, passengers across India are advised to arrive at their respective airports at least three hours prior to scheduled departure to ensure smooth check-in and boarding.…
अकासा एयरलाइन ने भी जारी की ट्रैवल एडवायजरी
अकासा एयर ने ट्वीट में कहा, "भारत भर के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें, ताकि एक सहज चेक-इन और बोर्डिंग अनुभव सुनिश्चित हो सके। कृपया सुनिश्चित करें कि आप हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए वैध सरकार द्वारा अनुमोदित फोटो पहचान दस्तावेज साथ लेकर चलें। आपके चेक-इन बैगेज के अलावा, केवल 7 किलोग्राम तक वजन वाले एक हैंडबैग की अनुमति होगी। नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले द्वितीयक सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।"
Akasa Air issues travel advisory. Tweets, "Due to enhanced security measures at all airports across India, we request you to reach the airport at least 3 hours prior to departure, to ensure a seamless check-in and boarding experience. Please ensure you carry valid… pic.twitter.com/p9UJJp3zrN
— ANI (@ANI) May 8, 2025
यह भी पढ़ें: India Attacks On Pakistan: श्रीनगर से लेकर जैसलमेर तक, देश के कई शहरों में ब्लैकआउट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।