Move to Jagran APP

जानें कोरोना को हराने में कैसे मिलेगी सेरोलॉजी सर्वे से मदद, स्‍पेन के बाद यूएस और भारत भी तैयार

स्‍पेन से सेरोलॉजी स्‍टडी के दौरान कोरोना से निपटने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस स्‍टडी से सरकार को काफी सटीक जानकारी मिली है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Mon, 01 Jun 2020 12:40 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jun 2020 08:29 AM (IST)
जानें कोरोना को हराने में कैसे मिलेगी सेरोलॉजी सर्वे से मदद, स्‍पेन के बाद यूएस और भारत भी तैयार
जानें कोरोना को हराने में कैसे मिलेगी सेरोलॉजी सर्वे से मदद, स्‍पेन के बाद यूएस और भारत भी तैयार

नई दिल्ली (जेएनएन)। कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी दुनिया अन्‍य देशों में हो रहे शोधकार्यों पर लगातार निगाह बनाए हुए है। अन्‍य देशों में होने वाले वाले शोध को लेकर भी लगातार प्रयोग चल रहे हैं। ऐसा ही एक शोध सेरो सर्वेक्षण को लेकर सामने आया है। इस सर्वेक्षण के रिजल्‍ट स्‍पेन में काफी बेहतर आए हैं। यही वजह है कि अमेरिका और भारत ने भी इसी तरह का कदम उठाने का फैसला लिया है। इस सर्वेक्षण के तहत लोगों के रक्त के सीरम का परीक्षण किया जाता है। इसके जरिए यह जाना जाता है कि उनमें कोरोना वायरस की एंटीबॉडी है या नहीं। इससे यह भी जानने में मदद मिलती है कि कोई संक्रमित व्यक्ति ठीक हो रहा है या नहीं। स्‍पेन का ये सर्वेक्षण दुनिया के कई देशों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

loksabha election banner

गारतलब है कि मरीज के शरीर में किसी बीमारी से लड़ने वाली एंटीबॉडी सामान्यत: संक्रमण के दो हफ्ते बाद बननी शुरू होती हैं जो कई माह तक रक्त में रहती हैं। ऐसे में गंभीर संक्रमण का पता लगाने में आईजीजी एलिसा जांच उपयोगी नहीं है, लेकिन इस सर्वेक्षण से यह पता चल जाएगा कि मरीज को पूर्व में कोरोना हुआ था या नहीं। ये सर्वेक्षण इस बात का पता लगा सकेगा कि देश की कितनी आबादी इस जानलेवा वायरस की चपेट में आई है। साथ ही ये भी पता चल सकेगा कि कोरोना संक्रमित मरीजों का बढ़ता आंकड़ा कहां पर जाकर थमेगा। साथ ही वैज्ञानिकों को ये भी जानकारी हासिल हो सकेगी कि ये संक्रमण बाहर से फैल रहा है या आस-पास से अधिक तेजी से फैल रहा है।

स्पेन में देशव्यापी तौर पर किए गए सेरो सर्वेक्षण (Serology Study) के परिणामों को अब जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक सबसे पहले 60,000 निवासियों के एंटीबॉडी का परीक्षण किया गया था। इसमें पता चला की स्पेन की पांच फीसदी आबादी कोरोना की चपेट में आई थी। 2.83 लाख की बजाय आठ गुना यानी 24 लाख लोगों को संक्रमण हुआ था। रिपोर्ट के खुलासे के बाद स्पेन ने दो माह में 50 लाख संक्रमितों के हिसाब से तैयारी शुरू कर दी है। स्पेन ने इस सर्वेक्षण से लाखों जान बचाने में सफल रहा है।

अब भारत और अमेरिका भी युद्ध स्तर पर सेरो-सर्वेक्षण करने जा रहे हैं। अब भारत के हर जिले में इस सर्वेक्षण को कराने की तैयारी है। आईसीएमआर की तरफ से भी इसको हरी झंडी दे दी गई है। इससे पहले 70 जिलों में लक्षण नहीं होने के बावजूद लोगों का औचक परीक्षण किया जा चुका है। इस संबंध में रिपोर्ट अगले हफ्ते के अंत तक जारी की जाएगी। जहां तक अमेरिका की बात है तो अमेरिका ने इसके लिए जरूरी किट भी खरीद ली है। माना जा रहा है कि इस माह में अमेरिका छह से दस करोड़ एंटीबॉडी टेस्ट करेगा।

ये भी पढ़ें:- 

यदि सफल हुआ जी-7 से जी-11 बनने का सपना तो वैश्विक मंच पर बढ़ेगी भारत की ताकत और साख

सबसे ज्‍यादा महंगा साबित हुआ लॉकडाउन-4, बढ़ता चला गया रोजाना आने वाले नए मामलों का आंकड़ा

लॉकडाउन-4: कोरोना प्रभावित देशों की सूची में 11 से 7 नंबर पर पहुंच गया भारत, मौतों का आंकड़ा कम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.