भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए समझौते दोनों देशों के संबंधों को देंगे नई दिशा
पीएम मोदी और उनके समकक्षीय टर्नबुल के बीच अपसी हितों को लेकर द्विपक्षीय, क्षेत्रीय, और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों की व्यापक चर्चा हुई।
नई दिल्ली, राजेश कुमार। चार दिवसीय भारत यात्रा पर रविवार को आए आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने पीएम मोदी के साथ मिलकर दोनों देशों के रिश्तों को एक नए आयाम पर लेकर जाने की बात कही है। सोमवार को दोनों देशों के बीच छह समझौतों पर मुहर लगी है जिनमें सबसे अहम है आतंकवाद के खात्मे के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने और अंतर्राष्ट्रीय संगठित अपराध समेत छह महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल है। पीएम मोदी और उनके समकक्षीय टर्नबुल के बीच अपसी हितों को लेकर द्विपक्षीय, क्षेत्रीय, और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों की व्यापक चर्चा हुई।
जल्द होगी अगले दौर की व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता वार्ता
टर्नबुल के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने दोनों देश के रिश्तों की समीक्षा की है उसे आगे ले जाने की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं जिसमें जल्द होनेवाली अगले दौर की व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता वार्ता शामिल है। हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थायित्व पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि आतंकवाद और साइबर सुरक्षा से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर रणनीति और उसके समाधान की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: भारत-अॉस्ट्रेलिया के बीच अातंकवाद सहित छह समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
आतंकवाद के खिलाफ समन्वय बढ़ाने पर समझौता
दोनों देशों के बीच आतंकवाद निरोधक समन्वय को बढ़ाने के लिए गृह मंत्रालय और उनके समकक्षीय ऑस्ट्रेलियन मंत्रालय के बीच समक्षौते पर हस्ताक्षर किए गए। एक तरफ जहां पीएम मोदी ने कहा ऑस्ट्रेलिया यूरेनियम की भारत को आपूर्ति करने के लिए पूरी तरह से तैयार था तो वहीं टर्नबुल ने कहा कि उसकी सरकार जल्द से जल्द यूरेनियम भारत को सप्लाई करने का प्रयास करेगी। टर्नबुल रविवार को चार दिवसीय दौर पर भारत पहुंचे है। साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बनने के बाद टर्नबुल का यह पहला दौरा है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में मोदी और आस्ट्रेलियाई पीएम टर्नबुल ने की यात्रा, संग ली सेल्फी
नागरिक उड्डयन सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर जोर
इसके अलावा, मोदी और टर्नबुल ने जिन समझौतों पर अपनी मुहर लगाई उनमें नागरिक उड्डयन सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग को विस्तार और उसको प्रोत्साहन देना शामिल है। इसके अलावा, जिन क्षेत्र में सहयोग को लेकर दोनों देशों के बीच समझौते किए गए वो हैं- पर्यावरण, जलवायु और वन्य जीव शामिल है।
अंतरिक्ष के क्षेत्र में हुआ समझौता
इसके साथ ही, जिन दो अन्य ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं उनमें पहला है- खेल के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और दूसरा स्वास्थ्य और दवाओं के क्षेत्र का है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान और जियो साइंस ऑस्ट्रेलिया के बीच भी अर्थ ऑब्जर्वेशन और सैटेलाइट नेविगेशन के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने पर समझौता किया गया है।
यह भी पढ़ें: चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे आस्ट्रेलियाई पीएम टर्नबुल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।