Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2025: मार्केट में Made In India सेमीकंडक्टर चिप्स की कब होगी एंट्री? लाल किला से पीएम मोदी ने बता दी तारीख

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 08:31 AM (IST)

    Independence Day 2025 पीएम मोदी ने लाल किले से 12वीं बार देश को संबोधित करते हुए मेड इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर पर मिशन मोड में काम चल रहा है और इस साल के अंत तक मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगे। पीएम मोदी ने भारत को सेमीकंडक्टर का हब बनाने की बात कही।

    Hero Image
    Independence Day 2025: पीएम मोदी ने लाल किला से देश को किया संबोधित।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Independence Day 2025: देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पीएम मोदी लगातार आज 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने मेड इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पर बात की। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि सेमीकंडक्टर पर मिशन मोड में काम किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सेमीकंडक्टर पर मिशन मोड पर काम कर रहे हैं। इस साल के अंत तक भारत में लोगों द्वारा निर्मित मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगे।

    पहले अटक जाती थी फाइलें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आने वाले समय में सेमीकंडक्टर का हब बनेगा। उन्होंने कहा कि पहले 30-40 साल तक सेमीकंडक्टर से जुड़ी फाइलें अटकी रहीं।

    'यह आईटी और डेटा का समय'

    स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह आईटी और डेटा का समय है। स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम, साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होना समय की मांग है। काम में हमारी क्षमता का परिचय होना चाहिए।

    पीएम मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म हैं, हमने दुनिया को साबित कर दिया है, हमारा यूपीआई प्लेटफॉर्म दुनिया को चकित कर रहा है। हमारे पास क्षमता है। 50 प्रतिशत वास्तविक समय का लेन-देन भारत में हो रहा है। हमें किसी पर निर्भर रहने की ज़रूरत नहीं है, मुझे आप पर भरोसा है।

    यह भी पढ़ें: Independence Day 2025: 'हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को कल्पना से परे सजा दी', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी

    यह भी पढ़ें: Independence Day 2025: लाल किले से किसने दिया सबसे लंबा और सबसे छोटा भाषण? स्वतंत्रता दिवस से जुड़े अन्य तथ्य; 10 Points