Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समंदर में Indian Navy की बढ़ेगी और ताकत, DRDO और नेवल ग्रुप फ्रांस मिलकर बनाएंगे INS कलवरी का AIP सिस्टम

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 10:08 PM (IST)

    भारत-फ्रांस की साझेदारी के तहत तैयार किए जाने वाले इस डिजाइन से डीआरडीओ की नौसेना सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला द्वारा बनाए गए फ्यूल सेल आधारित एआईपी सिस्टम को आईएनएस कलवरी पर फिट करने योग्य बनाया जाएगा। एआपी की वजह से पनडुब्बी की मारक क्षमता पहले से अधिक घातक हो जाती है।

    Hero Image
    डीआरडीओ और नेवल ग्रुप फ्रांस श्रेणी पनडुब्बी में एआइपी के एकीकरण के साथ मिलकर तैयार डिजाइन तैयार किया।

    नई दिल्ली (एएनआई)। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और नेवल ग्रुप फ्रांस कलवरी श्रेणी पनडुब्बी में स्वदेशी एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) के एकीकरण के लिए साथ मिलकर विस्तृत डिजाइन तैयार करेंगे। यह कदम रक्षा अनुसंधान क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की बड़ी पहल है। भारत-फ्रांस की साझेदारी के तहत तैयार किए जाने वाले इस डिजाइन से डीआरडीओ की नौसेना सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (एनएमआरएल) द्वारा बनाए गए फ्यूल सेल आधारित एआईपी सिस्टम को आईएनएस कलवरी पर फिट करने योग्य बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले के मुकाबले घातक होगी पनडुब्बी की मारक क्षमता

    एआईपी से डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी की मारक क्षमता पहले से कहीं अधिक घातक हो जाती है क्योंकि इससे पनडुब्बी कई गुणा लंबे समय तक पानी के अंदर रह सकती है। फ्यूल सेल आधारित एआईपी अन्य प्रौद्योगिकियों के मुकाबले अधिक कारगर है और इस मामले में सबसे अलग है कि इसमें ऑनबोर्ड हाइड्रोजन उत्पन्न होती है।

    एनएमआरएल और भारतीय उद्योग मिलकर बनाएंगे मॉड्यूल

    एनएमआरएल ने यह प्रौद्योगिकी भारतीय उद्योगों के सहयोग से विकसित की है। इसके भूमि आधारित एआईपी प्रोटोटाइप का पहले ही सफल परीक्षण हो चुका है। डीआरडीओ (एनएमआरएल) और नेवल ग्रुप फ्रांस के बीच यह साझेदारी से इस ऊर्जा मॉड्यूल के विस्तृत डिजाइन प्रमाणन की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कदम होगी। इस मॉड्यूल को एनएमआरएल और भारतीय उद्योग मिलकर निष्पादित करेंगे।

    एआईपी के स्वदेशीकरण की होगी शुरूआत

    इन कदमों से एआईपी के स्वदेशीकरण और औद्योगीकरण की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त होगा और भारतीय उद्योग भविष्य में पनडुब्बियों पर फिट होने वाली हल्ल भी तैयार कर सकेंगे। नेवल समूह के अध्यक्ष और सीईओ पियरे एरिक ने कहा कि डीआरडीओ एआईपी को कलवरी श्रेणी पनडुब्बियों में एकीकृत करने के लिए हमारी भागीदारी जल के भीतर रक्षा के क्षेत्र में फ्रांस और भारत के बीच रणनीतिक द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने वाला कदम है।

    यह भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार तैयार हो रहा बालवाटिका का पाठ्यक्रम, Class 1 में 6 साल के बाद पहुंचेगा बच्चा