छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के आरोपित आइएएस को किया गया निलंबित, सीएम ने दिए जांच के आदेश
छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को आरोपित आइएएस जनक प्रसाद पाठक को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए सरकार उच्च स्तरीय जांच दल भी गठित करेगी।
रायपुर, राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को दुष्कर्म के आरोपित 2007 बैच के आइएएस जनक प्रसाद पाठक को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए राज्य सरकार उच्च स्तरीय जांच दल भी गठित करेगी। गौरतलब है कि जनक पाठक पर जांजगीर-चांपा जिले में कलेक्टर रहने के दौरान दुष्कर्म करने का एक महिला ने आरोप लगाया है। अभी सप्ताहभर पहले ही राज्य में हुई प्रशासनिक सर्जरी में उन्हें जिले से हटाकर संचालक, भू-अभिलेख के पद पर पदस्थ किया गया है। बुधवार देर रात जांजगीर चांपा पुलिस ने पूर्व कलेक्टर जेपी पाठक के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पाठक के खिलाफ पुलिस बढ़ा सकती है धाराएं
मुख्य सचिव आरपी मंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर मामले की उच्च स्तरीय दल से जांच कराने का निर्देश दिया गया है। शीघ्र ही जांच दल और जांच के बिंदु तय कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि बुधवार को जांजगीर-चांपा जिले में एक महिला ने वहां के पुलिस अधीक्षक से आइएएस पाठक के खिलाफ लिखित आवेदन देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता अनुसूचित जाति वर्ग की है। ऐसे में पाठक के खिलाफ पुलिस धाराएं बढ़ा सकती है। पुलिस ने इसके लिए पीड़िता से जाति प्रमाण पत्र मांगा है।
जानें क्या है पूरा मामला
महिला का आरोप है कि जांजगीर चांपा के पूर्व कलेक्टर जेपी पाठक ने अपने पद पर रहते हुए एनजीओ में नौकरी दिलाने के नाम पर अपने चेंबर में ही न केवल धमकी देते हुए दुष्कर्म किया बल्कि उसे धमकी देते हुए लगातार उसका शारीरिक शोषण करते रहे।
उसका यह भी आरोप है कि उसने कलेक्टर की जब बात नहीं मानी थी, तब बार-बार उसे परेशान करते हुए जान से मारने की धमकी देता था। इससे पहले उसके मोबाईल पर कई अश्लील चैट और बातचीत करने के सबूत भी एसपी को दिए हैं।
आइएएस महिला को भेजते थे अश्लील तस्वीर
शिकायत के मुताबिक, आइएएस पाठक पीड़िता से पर्सनल बातें करते थे। साथ ही महिला से पर्सनल तस्वीरें मांगते थे। यही नहीं, कलेक्टर खुद भी अश्लील फोटो भेजा करते थे। महिला का आरोप है कि जब कलेक्टर की तरफ से झांसा दिए जाने का अहसास हुआ, तब उसने दूरी बनानी शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ें: एनजीओ का काम दिलाने के बहाने आइएएस ने किया दुष्कर्म, प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप
पीड़िता के पति को सस्पेंड करने की धमकी
पीड़िता ने बताया था कि तत्कालीन डीएम ने उसे पहले एनजीओ में नौकरी दिलाने का झांसा दिया, फिर उसके पति को सस्पेंड करने की धमकी देकर 15 मई को अपने चैंबर में बुलाया और चैंबर में ही घटना को अंजाम दिया। बुधवार रात दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है। जांजगीर चाम्पा पुलिस ने इस मामले में आईएएस अधिकारी जेपी पाठक के खिलाफ आइपीसी की धारा 376, 506, 509 ख के तहत मामला दर्ज किया है।
28 मई को हुए थे रिलीव
2007 बैच के आइएएस जनक पाठक जून 2019 को जांजगीर-चांपा कलेक्टर के पद पर पदस्थ हुए थे। अभी हाल ही में उनका तबादला आदेश जारी हुआ है। बीते 28 मई को उन्होंने यशवंत कुमार को कलेक्टर का कार्यभार सौंपा था। आइएएस जनक पाठक को मंत्रालय में भू-अभिलेख शाखा में पदस्थ किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।