चेन्नई में तीन लोगों से 4 करोड़ रुपये जब्त, फ्लाइंग स्क्वाड को नहीं दिखा पाए नकदी ले जाने का वैध दस्तावेज
फ्लाइंग स्क्वाड की एक टीम ने रविवार को तिरुनेलवेली जा रहे तीन लोगों से 3.90 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे यहां एग्मोर से तिरुनेलवेली जाने वाली ट्रेन में चढ़े थे और अधिकारियों की टीम ने उन्हें पास के तांबरम में रोका और उनके पास 3.90 करोड़ रुपये पाए। उनके पास इतनी नकदी ले जाने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।

पीटीआई, चेन्नई। पुलिस और चुनाव अधिकारियों ने रविवार को बताया कि फ्लाइंग स्क्वाड की एक टीम ने तीन लोगों से 4 करोड़ रुपये जब्त किए हैं, जो चुनावी राज्य तमिलनाडु में तिरुनेलवेली जा रहे थे।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने कहा कि आयकर विभाग इस मामले की विस्तृत जांच शुरू करेगा।
तीनों व्यक्ति यहां एग्मोर से तिरुनेलवेली जाने वाली ट्रेन में चढ़े थे और अधिकारियों की टीम ने उन्हें कल देर रात पास के तांबरम में रोका और उनके पास से 4 करोड़ रुपये बरामद किए। उनके पास इतनी नकदी ले जाने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
उन पर भाजपा के तिरुनेलवेली लोकसभा उम्मीदवार नैनार नागेंद्रन के समर्थक होने का संदेह है और उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
DMK ने की भाजपा नेता की शिकायत
इधर, राज्य में सत्तारूढ़ डीएमके ने सीईओ के समक्ष मामला उठाया और नागेंद्रन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सीईओ के कार्यालय ने चेंगलपेट के जिला चुनाव अधिकारी के हवाले से कहा कि तांबरम रेलवे स्टेशन पर 4 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं।
इसे आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को भेज दिया गया है। विभाग चुनाव के दौरान जब्त की गई 10 लाख रुपये से अधिक की राशि की जांच करेगा। जब्ती से संबंधित सभी जानकारी उसे भेज दी गई है। इसके बाद आयकर विभाग इस मामले की विस्तृत जांच करेगा।
डीएमके ने मतदाताओं को पैसे बांटने की योजना बनाने का आरोप लगाते हुए नागेंद्रन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
डीएमके संगठन सचिव आरएस भारती ने टीएन सीईओ सत्यब्रत साहू को एक शिकायत में कहा,
हमें संदेह है कि श्री नैनार नागेंद्रन ने मतदाताओं को वितरित करने के लिए गुप्त स्थानों पर कई करोड़ रुपये जमा किए हैं।
पार्टी ने मांग की कि नागेंद्रन से संबंधित सभी स्थानों पर तलाशी ली जाए।
भाजपा नेता ने आरोपों को नकारा
वहीं, नागेंद्रन ने दावा किया कि जब्त किए गए पैसे से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
इस मामले पर तिरुनेलवेली में एक तमिल टीवी चैनल से बात करते हुए भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि यह मेरी प्रतिष्ठा को खराब करने की साजिश है।
मध्य प्रदेश में भी पकड़ाई नकदी
इधर, मध्य प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव को लेकर गठित एएसटी ने भी शनिवार तड़के झाबुआ जिले में एक प्रायवेट बस में रखे एक बैग से एक करोड़ अड़तीस लाख रुपये नकद व 22 किलो 300 ग्राम चांदी जब्त की थी।
यह बस इंदौर से राजकोट गुजरात जा रही थी। वहीं, जब बस के चालक व कंडक्टर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया।
टीम ने बस में सवार यात्रियों से भी इसको लेकर पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी बैग की जिम्मेदारी नहीं ली। बाद में जब्त नकदी व चांदी को झाबुआ जिले के कोषागार में रखा गया है। वहीं, मामले की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।