Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में होगी भारी बारिश, 7 राज्यों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट; जानें अपने शहर के मौसम का हाल

    भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड समेत कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जहाँ 8 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Tue, 08 Jul 2025 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    सात राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तेलंगाना समेत कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में मंगलवार (8 जुलाई, 2025) को भारी बारिश हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 10 जुलाई तक मध्य प्रदेश, 8 जुलाई को ओडिशा और छत्तीसगढ़ के अलावा 8 और 9 जुलाई को विदर्भ में बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। इसके अलावा, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई तक और पंजाब-हरियाणा में 8 जुलाई तक इसी तरह की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

    इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

    गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में अगले 6-7 दिनों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। गुजरात में 9 जुलाई तक, मराठवाड़ा में 8 और 9 जुलाई तक और सौराष्ट्र-कच्छ में 12 और 13 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी है। तेलंगाना में भी 9 जुलाई तक बहुत भारी बारिश होगी।

    मछुआरों को इन इलाकों में जाने से किया गया मना

    तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 9 जुलाई तक गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रहेगी। आईएमडी ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, गोवा और कर्नाटक में मछली पकड़ने के कामों को पूरी तरह से स्थगित करने की सलाह दी है और मछुआरों को अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में जाने से मना किया है।

    कोलकाता में हुई भारी बारिश

    येलो अलर्ट के तहत कोलकाता में सोमवार सुबह भारी बारिश हुई। स्काईमेट ने बांकुरा, बर्धमान, बीरभूम, हुगली, हावड़ा, कोलकाता, मुर्शिदाबाद, नादिया, उत्तर 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर, पुरुलिया और दक्षिण 24 परगना सहित पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।

    दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

    मौसम विभाग ने दिल्ली में सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ-साथ गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की जानकारी दी है। इसके अलावा बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1-3 डिग्री सेल्सियस कम और अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस कम रहने की उम्मीद है।

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में इस साल सबसे लंबे समय तक संतोषजनक वायु गुणवत्ता दर्ज की गई, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार 12 दिनों तक 100 से नीचे रहा।

    उत्तराखंड में बारिश से काफी नुकसान

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 7 जुलाई को भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ। यमुनोत्री जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओजरी में एक पुल बह गया, जिससे क्षेत्र का सड़क संपर्क बाधित हो गया।

    ये भी पढ़ें: Himachal Flood: सावधान! हिमाचल के सात जिलों में बाढ़ का खतरा, अगले 24 घंटे बेहद खतरनाक; हेल्पलाइन नंबर जारी