Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में बारिश से हाहाकार, राजस्थान में बाढ़ के हालात; यूपी-बिहार समेत कई राज्यों आज कैसा रहेगा मौसम?

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:19 AM (IST)

    मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है राजस्थान में रेड अलर्ट है और 14 जिलों में स्कूल बंद हैं। बिहार हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है जबकि दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।

    Hero Image
    IMD का मौसम पर ताजा अपडेट। फोटो - पीटीआई

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून की एंट्री के बाद देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। पहाड़ों के बाद मैदानी इलाकों में भी कई जगह बाढ़ के हालात बन गए हैं। खासकर यूपी-बिहार में नदियां पूरे उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में रेड अलर्ट

    पूर्वी राजस्थान में 2 दिनों का रेड अलर्ट जारी हुआ था। आज भी बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर समेत 6 जिलों में तेज से बहुत तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तेज बरसात के कारण सवाई मादोपुर में सड़कें तालाब बन चुकी हैं। पिछले कई घंटों से हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में प्रशासन ने 14 जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- DGCA ने एअर इंडिया में की 100 सुरक्षा खामियों की पहचान, सात कमियां बेहद गंभीर

    बिहार-हिमाचल समेत 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

    मौसम विभाग ने बिहार, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार रात बादल फटने से हाहाकार मच गया है। चंडीगढ़-मनाली हाइवे समेत हिमाचल की 358 सड़कें बंद हैं। आज भी चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में तेज बारिश का अलर्ट है। IMD के अनुसार, अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच, गुना, श्योपुर, आगर मालवा और राजगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

    यूपी के 6 जिलों में होगी तेज बारिश

    मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें ज्यादातर पश्चिमी यूपी के जिले शामिल हैं। झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, उरई और आगरा में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बुजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बदांयू, बरेली, हरदोई, उन्नाव, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कानपुर, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मैनपुर, इटावा, फिरोजाबाद, कासगंज, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, बुलंदशहर, संभल और हापुड़ समेत आसपास की जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

    दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

    दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बीते दिन तेज बारिश देखने को मिली थी। आज भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। खासकर आनंद विहार, दक्षिणी दिल्ली, पीतमपुरा, लक्ष्मीनगर, रोहिणी, उत्तरी दिल्ली समेत अन्य जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- Weather: दिल्ली-यूपी में आज होगी झमाझम बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड में बादल फटने की चेतावनी; IMD ने जारी किया अलर्ट