Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! अब लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, इन राज्यों में होगी भारी बारिश; क्या है उत्तर भारतीय राज्यों का हाल?

    Updated: Sat, 25 May 2024 04:14 PM (IST)

    एक तरफ उत्तर भारतीय राज्यों में झुलसा देने वाली प्रचंड गर्मी पड़ रही है तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार दोपहर बारिश को लेकर बड़ी और महत्त्वपूर्ण भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने 26-27 मई यानी रविवार-सोमवार को गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा (204.4 मिमी) होने की संभावना जताई है।

    Hero Image
    नागालैंड-मणिपुर और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ उत्तर भारतीय राज्यों में झुलसा देने वाली प्रचंड गर्मी पड़ रही है, तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार दोपहर बारिश को लेकर बड़ी और महत्त्वपूर्ण भविष्यवाणी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएमडी ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा, "26-27 मई यानी रविवार-सोमवार को गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा (204.4 मिमी) होने की संभावना है।" इसी के साथ मौमस विभाग ने पूर्वोत्तर राज्य असम और मेघालय को लेकर कहा है कि इन दोनों राज्यों में 27-28 मई (सोमवार-मंगलवार) को भारी बारिश (204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है।

    नागालैंड-मणिपुर और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना

    वहीं, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 27 मई को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में 28 मई को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा राज्य में 27 और 29 मई को भारी बारिश हो सकती है।

    दिल्ली-एनसीआर को लू और गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी

    जबकि, उत्तर भारत के राज्यों राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर,पश्चिमी मध्य प्रदेश को लू और गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी। आईएमडी ने कहा है कि इन राज्यों में के अलग-अलग हिस्सों में भीषण लू चलने की संभावना है। साथ ही पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी।

    ये भी पढ़ें: 'दुष्कर्मी प्रज्वल रेवन्ना से मेरे बेटे की मौत का क्या कनेक्शन? कुमारस्वामी ने उठाया मुद्दा तो भड़क गए सीएम सिद्दरमैया