Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब-हरियाणा से लेकर उत्तराखंड में आज झमाझम बारिश, दिल्ली में कब खत्म होगा इंतजार; पढ़ें मौसम विभाग का अपडेट

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 08:20 AM (IST)

    IMD Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ने पश्चिम और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर पूरे देश को कवर कर लिया है। यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। दिल्ली में मानसून की भविष्यवाणी गलत साबित हुई, लेकिन अगले 36 घंटों में इसके पहुंचने की उम्मीद है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के तटीय इलाकों सहित 9 राज्यों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य राज्यों के लिए येलो अलर्ट है।

    Hero Image

    देश के 10 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून ने पश्चिम और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर पूरे देश पर कब्जा कर लिया है। यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग (Monsoon Update) ने बीते दिन ही दिल्ली में मानसून की एंट्री की भविष्यवाणी की थी, जो गलत साबित हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने 9 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देश के सभी राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं देश भर में आज कैसा मौसम रहने वाला है?

    10 राज्यों में होगी झमाझम बारिश

    मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उड़ीसा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी तेज बारिश होने की संभावना है।

    यूपी के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट

    उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में मानसून ने दस्तक दे दी है। वहीं, आज मौसम विभाग ने यूपी के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, और रामपुर में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसान हैं। वहीं मुज्जफरनगर, बागपत, शामली, मेरठ, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, ललितपुर, झांसी, जालौन में भी तेज बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, श्रावस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और कुशीनगर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

    दिल्ली में नहीं आया मानसून

    मौसम विभाग ने बीते दिन यानी 24 जून को ही दिल्ली में मानसून की एंट्री का पूर्वानुमान लगाया था। हालांकि कल मानसून दिल्ली नहीं पहुंचा। दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्से अभी मानसून की पहली बारिश के लिए तरस रहे हैं। IMD के अनुसार अगले 36 घंटे मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल हैं। इस दौरान मानसून दिल्ली में दस्तक दे सकता है।

    यह भी पढ़ें- नहीं सुधरेगा पाकिस्तान, राजौरी में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम; फायरिंग कर भागे आतंकी

    comedy show banner
    comedy show banner