Weather News: गुलाबी ठंड अब खत्म, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाएं तैयार; पहाड़ों पर 11 से 13 दिसंबर के बीच होगी अच्छी बर्फबारी
गुलाबी ठंड का दौर खत्म होने को है और सर्दी सितम ढाने को तैयार है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव है जिसकी वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना बढ़ गई है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से एनसीआर के साथ-साथ हरियाणा पंजाब राजस्थान पश्चिमी उत्तर प्रदेश गुजरात व पश्चिमी मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में इस सप्ताह न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार हैं।

जागरण टीम, नई दिल्ली। गुलाबी ठंड का दौर खत्म होने को है और सर्दी सितम ढाने को तैयार है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव है, जिसकी वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना बढ़ गई है। मौसम में यह बदलाव पूरे उत्तर भारत में महसूस होगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से एनसीआर के साथ-साथ, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात व पश्चिमी मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में इस सप्ताह न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार हैं।
अगले सप्ताह अच्छी बर्फबारी के आसार
दिल्ली और आसपास के इलाकों की ठंड डराने वाली होती है। इस बार दिसंबर का पहला सप्ताह खत्म होने को है, लेकिन अभी वैसी सर्दी नहीं पड़ रही है। तापमान सामान्य या इसके आसपास ही हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अगले सप्ताह से स्थिति थोड़ी बदलेगी। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 11 से 13 दिसंबर के दौरान जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख के पहाड़ों पर बर्फबारी होने को है। हिमाचल प्रदेश में भी हिमपात होने के आसार हैं।
मैदानी क्षेत्रों के तापमान में होगी गिरावट
स्काईमेट वेदर (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) के उपाध्यक्ष महेश पलावत के मुताबिक, पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों के तापमान में भी दो तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है। माह के तीसरे या चौथे सप्ताह तक वर्षा की संभावना बनेगी तो अधिकतम तापमान भी कम हो जाएगा।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, फिलहाल न्यूनतम तापमान में ही कमी आएगी। दिन में धूप खिलने और आसमान साफ रहने से अधिकतम तापमान ज्यादा नहीं गिरेगा। वजह, दिन के तापमान में गिरावट एवं कोहरे के लिए बरसात होना जरूरी है। जबकि अभी कम से कम एक सप्ताह के दौरान बरसात की कोई संभावना नहीं लग रही है। यानी सुबह-शाम और रात की ठंड जहां थोड़ा ठिठुरन पैदा करने वाली है।
वहीं, दिन के वक्त चटकीली धूप से राहत मिलना भी कायम रहेगा। दिसंबर के तीसरे य चौथे सप्ताह से दिन में भी कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी। सोमवार तक ही दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री जबकि न्यूनतम सात डिग्री तक पहुंच जाने का पूर्वानुमान है।
घाटी में जमने लगे जल स्रोत व पानी के नल
जम्मू कश्मीर में तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। घाटी के अधिकांश इलाकों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है, जिससे कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बुधवार को पहलगाम न्यूनतम तापमान -5.1 डिग्री सेल्सियस के साथ कश्मीर का सबसे ठंडा क्षेत्र बना रहा, जबकि श्रीनगरवासियों ने न्यूनतम तापमान -2.0 डिग्री के साथ मौजूदा सर्दियों की सबसे ठंडी रात गुजारी।
रात में तापमान जमाव बिंदु से नीचे बने रहने के कारण जलस्त्रोत और पानी के नल जमने लगे हैं। प्रसिद्ध डल झील के किनारों पर बर्फ की हल्की परत जम गई है। जम्मू में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया। तापमान में आई गिरावट से दिन में भी ठंड परेशानी करने लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।