Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम कूल-कूल, 10 राज्यों में भी IMD का अलर्ट

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 08:43 AM (IST)

    दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मानसून की भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है जिसमें तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी भी शामिल है। राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक लो प्रेशर एरिया बनने से कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है। एमपी के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

    Hero Image
    मानसून पर IMD का ताजा अपडेट। फोटो - PTI

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली समेत देश के कई राज्यों पर मानसून मेहरबान है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो रही है। राजधानी में भी बीती रात तेज बरसात देखने को मिली। वहीं, मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में तेज बारिश

    बीती रात से ही दिल्ली में तेज बारिश हो रही है। दिल्ली के आसमान पर काले बादलों ने डेरा डाल रखा है। राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में गरज-चमक के साथ बहुत भारी वर्षा देखने को मिल रही है। बारिश के कारण दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही राजधानी में मौसम सुहाना हो गया है।

    6 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

    आज यानी 23 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, असम, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कोंकण तट पर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश को छोड़कर पूरे भारत में बारिश का रेड येलो जारी किया गया है।

    यह भी पढ़ें- भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तानी विमानों की अभी नहीं होगी एंट्री, केंद्र सरकार ने प्रतिबंध 23 अगस्त तक बढ़ाया

    मैदानी इलाकों में बना लो प्रेशर एरिया

    IMD के अनुसार, राजस्थान के श्री गंगानगर से लेकर हरियाणा के रोहतक, यूपी के लखनऊ, वाराणसी, बिहार के दालतोगंज और झारखंड के जमेशदपुर कोंटई समेत बंगाल की खाड़ी तक में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। इन जगहों पर तेज बारिश देखने को मिल सकती है।

    10 राज्यों में भारी बारिश की संभावना

    मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों समेत अंडमान और निकोबार महाद्वीप पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

    मध्य प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट जारी

    वहीं, मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस लिस्ट में सीहोर, बैतूल, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाटम, डिंडोनी, शाहदुल और कटनी जिलो का नाम शामिल है। इन जगहों पर आंधी तूफान के साथ तेज बरसात होने की संभावना है।

    दिल्ली में 7 दिन तक होगी बरसात

    मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले सात दिन तक बारिश के आसार हैं। आज यानी 23 जुलाई को कुछ जगहों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, 24 जुलाई को हल्की बारिश के बाद 25-28 जुलाई तक तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

    यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ब्रिटेन-मालदीव यात्रा पर होंगे रवाना, आज तैयार हो जाएगा एफटीए का मसौदा; PM स्टार्मर से भी होगी मुलाकात