दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम कूल-कूल, 10 राज्यों में भी IMD का अलर्ट
दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मानसून की भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है जिसमें तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी भी शामिल है। राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक लो प्रेशर एरिया बनने से कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है। एमपी के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली समेत देश के कई राज्यों पर मानसून मेहरबान है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो रही है। राजधानी में भी बीती रात तेज बरसात देखने को मिली। वहीं, मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
दिल्ली में तेज बारिश
बीती रात से ही दिल्ली में तेज बारिश हो रही है। दिल्ली के आसमान पर काले बादलों ने डेरा डाल रखा है। राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में गरज-चमक के साथ बहुत भारी वर्षा देखने को मिल रही है। बारिश के कारण दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही राजधानी में मौसम सुहाना हो गया है।
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of national capital.
(Visuals from outside Indira Gandhi International Airport) pic.twitter.com/oC8RHM41vu
— ANI (@ANI) July 23, 2025
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital.
(Visuals from Rao Tula Ram Marg) pic.twitter.com/V3AlLZAAcE
— ANI (@ANI) July 23, 2025
6 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
आज यानी 23 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, असम, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कोंकण तट पर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश को छोड़कर पूरे भारत में बारिश का रेड येलो जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तानी विमानों की अभी नहीं होगी एंट्री, केंद्र सरकार ने प्रतिबंध 23 अगस्त तक बढ़ाया
मैदानी इलाकों में बना लो प्रेशर एरिया
IMD के अनुसार, राजस्थान के श्री गंगानगर से लेकर हरियाणा के रोहतक, यूपी के लखनऊ, वाराणसी, बिहार के दालतोगंज और झारखंड के जमेशदपुर कोंटई समेत बंगाल की खाड़ी तक में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। इन जगहों पर तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
The monsoon trough at mean sea level now passes through Sri Ganganagar, Rohtak, Lucknow, Varanasi, Daltonganj, Jamshedpur, Contai and thence eastwards to northeast Bay of Bengal.#WeatherUpdate #LowPressureArea #Depression #Monsoon2025 #WeatherForecast #RainfallExpected… pic.twitter.com/3kPALo5FAi
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 22, 2025
10 राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों समेत अंडमान और निकोबार महाद्वीप पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मध्य प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट जारी
वहीं, मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस लिस्ट में सीहोर, बैतूल, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाटम, डिंडोनी, शाहदुल और कटनी जिलो का नाम शामिल है। इन जगहों पर आंधी तूफान के साथ तेज बरसात होने की संभावना है।
Satellite INSAT -3DR (CTBT Imagery) Animation indicates intense to very intense convection over Jammu & Kashmir, Punjab, Haryana, Delhi, East Rajasthan, Madhya Pradesh, Jharkhand, Bihar Chhattisgarh, Coastal Andhra Pradesh, Andaman and Lakshadweep island area.
Red nowcast… pic.twitter.com/u8NLSVCsrs
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 22, 2025
दिल्ली में 7 दिन तक होगी बरसात
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले सात दिन तक बारिश के आसार हैं। आज यानी 23 जुलाई को कुछ जगहों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, 24 जुलाई को हल्की बारिश के बाद 25-28 जुलाई तक तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।