Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दो साल में हिरासत में लिए गए 900 संदिग्ध अवैध प्रवासी, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे का बड़ा एक्शन

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 08:52 AM (IST)

    पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बताया कि उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशनों पर 900 से ज़्यादा संदिग्ध अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है। ये ज़्यादातर लोग पूर्वोत्तर क्षेत्र उत्तरी बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों से पकड़े गए। रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को अवैध प्रवासियों से निपटने के लिए खास प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पिछले साल हिरासतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

    Hero Image
    पिछले दो साल में हिरासत में लिए गए 900 संदिग्ध अवैध प्रवासी। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई राज्यों से पिछले कुछ समय में संदिग्ध अवैध प्रवासियों को हिरासत में लेने की कई घटनाएं सामने आई हैं। इस बीच पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है।

    पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने एक बयान में कहा कि उसके अधिकार क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशनों पर 900 से ज़्यादा संदिग्ध अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है।

    कहां से पकड़े गए ये लोग?

    एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से कहा गया कि पिछले ढाई सालों में इनमें से ज़्यादातर लोग पूर्वोत्तर क्षेत्र, उत्तरी बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों से पकड़े गए। एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिल किशोर शर्मा के अनुसार, 2022 और 2025 के बीच 900 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों को दिया जा रहा खास प्रशिक्षण

    वहीं, इस संबंध में एनएफआर अधिकारियों ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ और राजकीय रेलवे पुलिस के कर्मियों को अब एक खास प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे अवैध प्रवासियों से संबंधित मामलों का पता लगाने और उनसे निपटने में महत्वपूर्ण कदम उठा सकें।

    कहां से प्रवेश करते हैं अवैध अप्रवासी

    बता दें कि जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि पिछले साल ही ऐसी हिरासतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी जांच से पता चला है कि उनमें से कई त्रिपुरा के सोनामुरा या मेघालय सेक्टर जैसी छिद्रपूर्ण सीमाओं के माध्यम से प्रवेश करते हैं।

    अवैध घुसपैठ रोकने के लिए उठाए गए कई कदम

    गौरतलब है कि बीएसएफ के सहयोग से सीमावर्ती क्षेत्रों में रेलवे सुविधाओं में भारतीय रेलवे ने रेल मार्गों के माध्यम से अवैध घुसपैठ को रोकने लिए पूर्वोत्तर और उत्तर बंगाल में कई प्रकार के संयुक्त अभियान चलाए हैं।

    यह भी पढ़ें: Railway News: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रिजर्वेशन चार्ट के बाद अब इमरजेंसी कोटे के नियमों में हुआ बदलाव