IIT मद्रास ने शुरू किया खेल कोटा, पात्रता मानदंड से लेकर प्रवेश तक...; पढ़िए किसको मिलेगा एडमिशन
आइआइटी मद्रास ने स्नातक में प्रवेश के लिए खेल कोटा शुरू करने की घोषणा की है। इसके निदेशक वी कामाकोटी ने कहा कि 2024-25 शैक्षणिक सत्र से आइआइटी मद्रास ...और पढ़ें

पीटीआई, नई दिल्ली। आइआइटी मद्रास ने स्नातक में प्रवेश के लिए खेल कोटा शुरू करने की घोषणा की है। इसके निदेशक वी कामाकोटी ने कहा कि 2024-25 शैक्षणिक सत्र से आइआइटी मद्रास स्पोर्ट्स एक्सीलेंस एडमिशन (एसईए) कार्यक्रम के तहत भारतीय नागरिकों के लिए प्रति स्नातक कार्यक्रम में दो अतिरिक्त सीटों की पेशकश करेगा।
इस मामले में देश का पहला IIT बना मद्रास
उन्होंने कहा कि हम खेल कोटा शुरू करने वाले पहले आइआइटी हैं। उनका कहना है कि इसका उद्देश्य छात्रों को पुरस्कृत और प्रोत्साहित करना है, जिन्होंने अपनी पसंद के खेल में एक निश्चित स्तर की उत्कृष्टता हासिल की है। उन्होंने कहा कि प्रति कार्यक्रम दो सीटें एसईए के माध्यम से आवंटित की जाएंगी। एक सीट महिला को आवंटित की जाएगी, जबकि दूसरी पर किसी का भी चुनाव हो सकेगा।
क्या होगा पात्रता मानदंड?
उन्होंने बताया कि एसईए से प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को जेईई (एडवांस्ड) में कामन रैंक लिस्ट (सीआरएल) या श्रेणी-वार रैंक सूची में एक स्थान हासिल करना होगा और पिछले चार वर्षों में प्रतिस्पर्धा के दौरान किसी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल में कम से कम एक पदक जीतना होगा। उम्मीदवार को आइआइटी प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार न्यूनतम आवश्यक कक्षा 12 अंक प्राप्त करना भी जरूरी होगा।
यह भी पढ़ेंः Budget 2024: UGC के बजट में 60 फीसद से अधिक की कटौती, IIT और IIM को मिले इतने करोड़ रुपये
अलग सूची होगी तैयार
खेलों की विशिष्ट सूची में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल स्कोर के आधार पर एक अलग खेल रैंक सूची (एसआरएल) तैयार की जाएगी। सीट आवंटन केवल एसआरएल के आधार पर किया जाएगा। जिन खेलों के लिए उम्मीदवार कोटा के तहत प्रवेश के लिए पात्र होंगे उनमें एक्वाटिक, एथलेटिक्स, शतरंज, क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबाल, फुटबाल, हाकी, स्क्वैश, टेबल टेनिस, लान टेनिस, वालीबाल और भारोत्तोलन शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।