Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2024: UGC के बजट में 60 फीसद से अधिक की कटौती, IIT और IIM को मिले इतने करोड़ रुपये

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 01 Feb 2024 10:27 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने अपने अंतरिम बजट में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को दी जाने वाली वित्तीय मदद में 60 फीसद से अधिक की बड़ी कटौती की है जिसे पिछले ...और पढ़ें

    Hero Image
    UGC के बजट में 60 फीसद से अधिक की कटौती। फाइल फोटो।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अपने अंतरिम बजट में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को दी जाने वाली वित्तीय मदद में 60 फीसद से अधिक की बड़ी कटौती की है, जिसे पिछले साल दिए गए 6409 करोड़ के मुकाबले इस बार 2500 करोड़ पर समेट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIM के बजट में बड़ी कटौती

    वहीं, आइआइएम के बजट में भी बड़ी कटौती की है। इसके इतर स्कूली शिक्षा के बजट में पिछले साल के मुकाबले इस बार बढ़ोत्तरी की गई है। पिछले साल स्कूली शिक्षा का बजट 72473.80 करोड़ था, जो इस बार 73008.10 करोड़ कर दिया गया है।

    अंतरिम बजट के आवंटन में इस बार उच्च शिक्षा के लिए 47619.77 करोड़ का आवंटन किया है, जबकि पिछले वर्ष उच्च शिक्षा के लिए 57244.48 करोड़ रुपए दिए गए थे। इस दौरान आइआइएम के बजट मे भी कटौती की गई है।

    IIT के बजट में भी कटौती

    पिछले वर्ष आइआइएम को 608.23 करोड़ दिया गया था, जबकि इस बार बजट में उसे सिर्फ तीन सौ करोड़ रुपए ही दिए गए है। आइआइटी के बजट में भी कमी की गई है। पिछले वर्ष आइआइटी का बजट 331 करोड़ था जो इस बार 212.21 करोड़ कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ेंः Budget 2024: सरकारी कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए 312 करोड़ रुपये का बजट, प्रशासनिक सुधारों के लिए इतने का हुआ आवंटन