IIT कानपुर और बीएचयू को मिले नए निदेशक, इन 7 प्रोफेसरों को मिली भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की जिम्मेदारी
छह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) को गुरुवार को नए निदेशक मिल गए। मणींद्र अग्रवाल को आईआईटी कानपुर और अमित पात्रा को आईआईटी बीएचयू का निदेशक नियुक्त किया गया है। मणींद्र आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर हैं। आईआईटी कानपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर अविनाश कुमार अग्रवाल को आईआईटी जोधपुर का निदेशक नियुक्त किया गया है।

पीटीआई, नई दिल्ली। छह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) को गुरुवार को नए निदेशक मिल गए। मणींद्र अग्रवाल को आईआईटी कानपुर और अमित पात्रा को आईआईटी बीएचयू का निदेशक नियुक्त किया गया है।
मणींद्र आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर हैं। शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि आईआईटी कानपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर अविनाश कुमार अग्रवाल को आईआईटी जोधपुर का निदेशक नियुक्त किया गया है।
सुकुमार मिश्रा आईआईटी धनबाद के निदेशक
सुकुमार मिश्रा को आईआईटी धनबाद का निदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि डीएस कट्टी आईआईटी गोवा के नए प्रमुख होंगे। आईआईटी मद्रास के देवेंद्र जलिहाल को आईआईटी गुवाहाटी का निदेशक नियुक्त किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।