Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT कानपुर और बीएचयू को मिले नए निदेशक, इन 7 प्रोफेसरों को मिली भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की जिम्मेदारी

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 11:55 PM (IST)

    छह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) को गुरुवार को नए निदेशक मिल गए। मणींद्र अग्रवाल को आईआईटी कानपुर और अमित पात्रा को आईआईटी बीएचयू का निदेशक नियुक्त किया गया है। मणींद्र आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर हैं। आईआईटी कानपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर अविनाश कुमार अग्रवाल को आईआईटी जोधपुर का निदेशक नियुक्त किया गया है।

    Hero Image
    सुकुमार मिश्रा आईआईटी धनबाद के निदेशक नियुक्त। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। छह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) को गुरुवार को नए निदेशक मिल गए। मणींद्र अग्रवाल को आईआईटी कानपुर और अमित पात्रा को आईआईटी बीएचयू का निदेशक नियुक्त किया गया है।

    मणींद्र आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर हैं। शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि आईआईटी कानपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर अविनाश कुमार अग्रवाल को आईआईटी जोधपुर का निदेशक नियुक्त किया गया है।

    सुकुमार मिश्रा आईआईटी धनबाद के निदेशक

    सुकुमार मिश्रा को आईआईटी धनबाद का निदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि डीएस कट्टी आईआईटी गोवा के नए प्रमुख होंगे। आईआईटी मद्रास के देवेंद्र जलिहाल को आईआईटी गुवाहाटी का निदेशक नियुक्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: कुश्ती में भारत को लग सकता है झटका, ओलिंपिक क्वॉलीफायर के लिए बिश्केक जा रहे भारतीय पहलवान दुबई एयरपोर्ट पर फंसे