Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुश्ती में भारत को लग सकता है झटका, ओलिंपिक क्वॉलीफायर के लिए बिश्केक जा रहे भारतीय पहलवान दुबई एयरपोर्ट पर फंसे

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 10:00 PM (IST)

    दीपक और सुजीत कलकल की पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वॉलीफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा है क्योंकि किर्गिस्तान जाने वाले दोनों भारतीय पहलवान खाड़ी देश में भ ...और पढ़ें

    Hero Image
    16 अप्रैल से दुबई हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं दोनों पहलवान। (फाइल फोटो)

    जेएनएन, नई दिल्ली। दीपक पूनिया और सुजीत कलकल की पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वॉलीफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा है क्योंकि किर्गिस्तान जाने वाले दोनों भारतीय पहलवान खाड़ी देश में भारी वर्षा के कारण दुबई हवाई अड्डे पर फंस गए हैं। टोक्यो ओलिंपिक में पदक जीतने के करीब पहुंचे दीपक (86 किग्रा) और सुजीत (65 किग्रा) शुक्रवार से शुरू हो रहे एशिया ओलिंपिक क्वॉलीफायर में भाग लेने के लिए बिश्केक जा रहे थे, जो पेरिस ओलिंपिक की क्वॉलीफाइंग प्रतियोगिता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, दोनों दुबई हवाई अड्डे पर फंसे रह गए क्योंकि देश में अब तक हुई सबसे भारी वर्षा के कारण प्रमुख राजमार्गों और सड़कों पर पानी भरने के अलावा विश्व के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक में अव्यवस्था छा गई है। रूसी कोच कमाल मालिकोव और फिजियो शुभम गुप्ता के साथ इन दोनों को फर्श पर सोने के लिए मजबूर होना पड़ा और वर्षा से उत्पन्न संकट के कारण उन्हें उचित भोजन भी नहीं मिल पा रहा है।

    दीपक और सुजीत का वजन शुक्रवार को होगा

    दीपक और सुजीत का वजन शुक्रवार को सुबह आठ बजे होगा, जबकि इसी दिन मुकाबले भी हैं। भारतीय पहलवानों ने कहा कि हमारी फ्लाइट गुरुवार को 11 बजे है और इस कारण 50 प्रतिशत संभावना है कि टूर्नामेंट में पहुंच पाएं। बिश्केक में एशियन कुश्ती ओलिंपिक क्वॉलीफायर मैच 19 अप्रैल से खेले जाएंगे। इसमें कुल 18 मैच में 36 ओलिंपिक कोटा दिए जाएंगे। इसमें 17 भारतीय पहलवान भाग ले रहे हैं।

    16 अप्रैल से दुबई हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं

    सुजीत के पिता दयानंद कलकल ने बताया, 'वे 16 अप्रैल से दुबई हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं और ऐसा लगता है कि पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वॉलीफाई करने का मौका उनके हाथ से फिसल रहा है क्योंकि उन्हें कल प्रतिस्पर्धा करनी है। उन्हें बिश्केक के लिए कोई उड़ान नहीं मिल रही है। मैं उनको लेकर चिंतित हूं।'

    पेरिस के लिए क्वॉलीफाई करने का आखिरी मौका

    दीपक और सुजीत दो से 15 अप्रैल तक रूस के दागिस्तान में ट्रेनिंग कर रहे थे और उन्होंने दुबई होते हुए मकाचकला से बिश्केक जाना था। पेरिस के लिए क्वॉलीफाई करने का आखिरी मौका मई में तुर्किये में विश्व क्वॉलीफायर होगा।

    ये भी पढ़ें: Dangerous Dog: खतरनाक नस्ल के कुत्तों की बिक्री पर रोक के लिए जारी होगी नई अधिसूचना, दो हफ्ते के अंदर होगा फैसला