बिना ड्राइवर चल सकेंगी गाड़ियां, IIT हैदराबाद ने कर दिया कमाल; दुनिया हैरान
आईआईटी हैदराबाद ने ड्राइवर रहित वाहनों के लिए एआई-आधारित तकनीक विकसित की है। यह तकनीक संस्थान के टेक्नोलाजी इनोवेशन हब ऑन आटोनामस नेविगेशन (टीआईएचएएन) द्वारा विकसित की गई है। टीम सेल्फ-ड्राइविंग वाहन की सुरक्षा को और बेहतर बनाने पर काम कर रही है। संस्थान परिसर में डेढ़ साल से चल रहे इस वाहन में 10 हजार से ज्यादा लोग यात्रा कर चुके हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भविष्य में वाहन बिना ड्राइवर के चल सकेंगे। आईआईटी हैदराबाद की टीम ने अपने कैंपस में चालक रहित या सेल्फ-ड्राइविंग वाहनों के लिए तकनीक विकसित की है।
एआई आधारित यह तकनीक आईआईटी हैदराबाद के टेक्नोलाजी इनोवेशन हब ऑन आटोनामस नेविगेशन (टीआईएचएएन) ने विकसित की है। टीम सेल्फ-ड्राइविंग वाहन की सुरक्षा को और बेहतर बनाने पर परीक्षण कर रही है।
'आज तक नहीं हुई कोई दुर्घटना'
हब के कार्यकारी अधिकारी संतोष रेड्डी ने कहा, हम वाहनों में भारतीय परिदृश्य के लिए विशिष्ट स्वायत्त नेविगेशन तकनीक की खोज कर रहे हैं। टीम की ओर से विकसित स्वचालित (चालक रहित) वाहन डेढ़ साल से संस्थान परिसर में सामान्य सड़क पर चल रहा है जहां छात्र और अन्य लोग यात्रा करते हैं। आज तक कोई दुर्घटना नहीं हुई। इस वाहन में 10 हजार से ज्यादा यात्री यात्रा कर चुके हैं। उनसे मिला फीडबैक अच्छा रहा है। यह वाहन सार्वजनिक सड़कों पर उपयोग नहीं किया जा रहा है। फिलहाल, एहतियात के तौर पर इस वाहन में ड्राइवर होता है लेकिन यह केवल वाहन की निगरानी करता है। वाहन को चलाने में हस्तक्षेप नहीं करता।
परियोजना को लेकर क्या रही चुनौती?
संतोष रेड्डी ने कहा, जब टीम ने इस परियोजना पर काम शुरू किया, तो पहली चुनौती ऐसे वाहन को तैयार करना था जो खुद चल सके। बाद में, टीम ने वाहन की दक्षता में सुधार लाने के उद्देश्य से इसमें कई सुधार किए।
तकनीक या 'स्टैक' की वर्तमान स्थिति के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि सुरक्षा सुविधाओं को बेहतर बनाने और चालक की एहतियाती तैनाती को खत्म करने के प्रयास जारी हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या भविष्य में स्वचालित वाहनों के व्यावसायिक लॉन्चिंग के लिए इस तकनीक को पेश करने की योजना है, उन्होंने कहा कि टीम किसी भी उद्योग भागीदार के सहयोग से इस पर काम करना चाहती है।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।