Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब IIM कलकत्ता में महिला से दरिंदगी, हॉस्टल में बुलाकर छात्र ने किया रेप; आरोपी गिरफ्तार

    कोलकाता में एक और बलात्कार की घटना सामने आई है। एक महिला ने आईआईएम कलकत्ता के एक छात्र पर संस्थान परिसर में उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। महिला ने हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Agency Edited By: Prince Gourh Updated: Sat, 12 Jul 2025 03:17 PM (IST)
    Hero Image
    IIM कलकत्ता के छात्र पर बलात्कार का आरोप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एएनआई, कोलकाता। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की राजधानी में एक लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था। इस बीच कोलकाता से एक और दुष्कर्म की घटना सामने आई है।

    एक महिला ने IIM कलकत्ता के एक छात्र पर संस्थान परिसर में उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला ने शुक्रवार को हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।

    शुक्रवार को मामला हुआ दर्ज

    पुलिस ने बताया, "शुक्रवार देर शाम एक महिला ने हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई की IIM कलकत्ता के परिसर में एक छात्र ने उसके साथ बलात्कार किया है।"

    अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच अभी चल रही है।

    लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप

    यह घटना कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज परिसर में एक लॉ की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के दो हफ्ते बाद हुई है। लॉ की छात्रा के साथ 25 जून वारदात को अंजाम दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के पांच दिनों के बाद 30 जून को कोलकाता पुलिस ने कहा था कि मामले के तीन मुख्य आरोपियों को 12 घंटे से भी कम समय में गिरफ्तार कर लिया गया। 9 जुलाई को अलीपुर कोर्ट ने साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले के सभी चार आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

    शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में किए 7 एक्सपेरिमेंट, 14 दिन के मिशन के बाद फिर बदला धरती पर वापसी का समय