IIM कलकत्ता के कथित रेप मामले में बयान दर्ज नहीं करा रही युवती, पुलिस ने कहा- सहयोग नहीं कर रही
कोलकाता के आईआईएम संस्थान के ब्वॉयज हॉस्टल में कथित दुष्कर्म मामले में पीड़िता तीसरी बार भी अलीपुर कोर्ट में बयान दर्ज कराने नहीं पहुंची। उसने अभी तक मेडिकल जांच भी नहीं कराई है जिससे पुलिस जांच में सहयोग न मिलने की बात कह रही है। पीड़िता के पिता ने पहले ही दुष्कर्म से इनकार किया है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैंनेजमेंट (आईआईएम) कलकत्ता के ब्वॉयज हॉस्टल में कथित दुष्कर्म के मामले में 'पीड़िता' शुक्रवार को तीसरी बार भी गुप्त बयान दर्ज कराने अलीपुर कोर्ट में हाजिर नहीं हुई।
यही नहीं, उसने अब तक अपनी मेडिकल जांच भी नहीं कराई है। पुलिस का कहना है कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रही है। इसके कारण तफ्तीश आगे नहीं बढ़ पा रही है। दूसरी तरफ उसके पिता पहले ही दावा कर चुके हैं कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है।
पुलिस ने जबरदस्ती उससे प्राथमिकी दर्ज करवाई है। गत 11 जुलाई को थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिसके आधार पर आईआईएम के आरोपी छात्र की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने 'पीड़िता' व उसके परिवार पर दबाव बनाए जाने की आशंका जताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।