Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना से जुड़ी अफवाहें रोकने को आइएफसीएन का हिंदी चैटबॉट लॉन्च, ऐसे करें फैक्ट चेक

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 11 Jun 2020 06:48 PM (IST)

    दैनिक जागरण समूह की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास डॉट न्यूज अभियान का अहम हिस्सा। वॉट्सऐप पर हिंदी में मैसेज भेज किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट की जान सकते ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोरोना से जुड़ी अफवाहें रोकने को आइएफसीएन का हिंदी चैटबॉट लॉन्च, ऐसे करें फैक्ट चेक

    नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना जैसे संकट में वायरस के साथ ही सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट भी दुनिया के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इंटनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (आइएफसीएन) ने भारत में कोविड-19 संबंधित फैक्ट चेकिंग (तथ्यों की सत्यता जांच) वॉट्सऐप चैटबॉट को हिंदी में लॉन्च किया है। दैनिक जागरण समूह की वेबसाइट विश्वास डॉट न्यूज (www.vishvasnews.com) फर्जी खबरों को रोकने के इस अभियान का अहम हिस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएफसीएन की ये फैक्ट चेकिंग सेवा दुनियाभर में अब तक अंग्रेजी और स्पेनिश भाषा में ही उपलब्ध थी। इस वाट्सएप चैटबॉट के जरिये कोई भी व्यक्ति आसानी से सोशल मीडिया के किसी भी पोस्ट (लेख, फोटो या वीडियो) की सत्यता को चेक कर सकता है। फैक्ट चेकिंग के लिए आइएफसीएन ने दुनिया भर में कई स्वतंत्र फैक्ट चेकर्स संग गठबंधन कर रखा है। आइएफसीएन के भारत में 11 फैक्ट चेकिंग सदस्य हैं, इसमें से सात हिंदी के कंटेट पब्लिशर्स (प्रकाशक) हैं। चैटबॉट के पास दुनिया के 250 से ज्यादा फैक्ट चेकर्स का डाटाबेस है, जो प्रतिदिन अपडेट होता है।

    74 देशों में 6,600 फर्जी पोस्ट चिह्नित

    इस वर्ष जनवरी से अब तक 74 देशों के 80 से ज्यादा फैक्ट चेकर्स ने कोविड-19 से जुड़े 6,600 से ज्यादा फर्जी पोस्ट चिह्नित किए हैं, जो आइएफसीएन के डाटाबेस में स्टोर हैं। ये चैटबॉट पूरी तरह से मुफ्त है। मतलब कोई भी व्यक्ति मुफ्त में किसी भी पोस्ट की सत्यता जांच सकता है।

    ऐसे करें फैक्ट चेक

    आइएफसीएन द्वारा जारी फोन नंबर +1(727)2912606 को मोबाइल में सेव कर, वॉट्सऐप पर हिंदी में नमस्ते भेजें। फिर चैटबॉट यूजर्स के सवालों के जवाब हिंदी में देगा। आइएफसीएन निदेशक बेबार्स ओरसेक (Baybars Orsek) ने इसे लॉन्च करते हुए कहा कि असामाजिक लोग आपदा के दौरान हर मंच का उपयोग लोगों को गुमराह करने और झूठ फैलाने के लिए करते हैं। ऐसे में फैक्ट चेकर्स का काम पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। वाट्सएप के पब्लिक पॉलसी मैनेजर बेन सपल ने इस अभियान का हिस्सा बनने पर खुशी जताई है।