Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर राफेल जेट्स गिराए गए हैं तो ये बहुत बड़ा नुकसान है', ऑपरेशन सिंदूर पर गौरव गोगोई ने सरकार से पूछे तीखे सवाल

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 04:16 PM (IST)

    संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस जारी है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा कि आतंकवादी पहलगाम तक कैसे पहुंचे और 26 लोगों की हत्या कैसे कर पाए? उन्होंने कहा कि सरकार को ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई बतानी चाहिए। गोगोई ने यह भी कहा कि विपक्ष ने विशेष बहस की मांग सवालों को पूछने के लिए की थी।

    Hero Image
    लोकसभा में गौरव गोगोई ने पूछे तीखे सवाल। (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर महाबहस चल रही है। लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद बोलते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि माननीय मंत्री बोले तो बहुत लेकिन ये नहीं बताया कि आतंकी पहलगाम तक पहुंचे कैसे?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अगर कुछ राफेल जेट्स गिराए गए हैं तो ये बहुत बड़ा नुकसान है। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने कहा, "यह सूचना युद्ध का युग है। माननीय मंत्री ने बहुत कुछ कहा, लेकिन यह जवाब नहीं दिया कि आतंकवादी पहलगाम तक कैसे पहुंच पाए और वहां 26 लोगों की हत्या कैसे कर पाए?"

    'ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई जानने का हक'

    उन्होंने कहा, "सरकार को स्पष्ट करना होगा। भारत के लोग ऑपरेशन सिंदूर के पीछे की सच्चाई जानने के हकदार हैं।" गौरव गोगोई ने कहा कि विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष बहस की मांग ठीक नहीं सवालों को पूछने के लिए की थी। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए, न कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पीछे छिपना चाहिए।

    'पीएम मोदी ने बिहार में दिया राजानीतिक भाषण'

    गोगोई ने अपने भाषण की शुरुआत ये कहते हुए की कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ ताकतें गलत सूचना फैलाने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की यात्रा के बाद बिहार में एक राजनीतिक भाषण दिया, बजाय इसके कि वो प्रभावित क्षेत्र का तुरंत दौरा करते। उन्होंने कहा, केवल हमारे नेता राहुल गांधी वहां पर प्रभावित लोगों से मिलने के लिए गए।

    ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर पी चिदंबरम के बयान पर शुभम के पिता और पत्नी के निकले आंसू, बोले- ये राष्ट्रनीति की हत्या