Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर के IET-DAVV में Gen-Z जैसा प्रोटेस्ट की थी तैयारी, सीनियर्स ने करवाई हॉस्टल में तोड़फोड़

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 03:41 PM (IST)

    आईईटी में रैगिंग की जाँच शुरू हो गई है। एंटी रैगिंग कमेटी की जाँच में पता चला कि सीनियर्स ने जूनियर्स को फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए कहा ताकि आईईटी और डीएवीवी को बदनाम किया जा सके। सीनियर्स ने छात्रों को धमकाया और उनसे हॉस्टल में तोड़फोड़ करवाई।

    Hero Image
    वॉट्सअप ग्रुप बनाकर जूनियर्स को निर्देश दिए जाते थे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जूनियरों को कैंपस के बाहर कैफे में बुलाने और हॉस्टल में तोड़फोड को लेकर सोमवार को इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) की एंटी रैगिंग कमेटी ने जांच शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान विद्यार्थियों से कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है, जिसमें सीनियर ने आईईटी और डीएवीवी को बदनाम करने के लिए जूनियर्स छात्रों को फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां तक कि प्रत्येक विद्यार्थी को दो-दो इंस्ट्राग्राम, एक्स और फेसबुक अकाउंट से पोस्ट करने पर जोर दिया। सीनियर्स द्वारा वॉट्सअप ग्रुप बनाकर जूनियर्स को निर्देश दिए जाते थे। खासबात यह है कि सीनियरों के इशारों पर ही होस्टल में तोड़-फोड़ की गई। सीसीटीवी और डीवीआर भी जूनियरों ने तोड़े है।

    छात्रों को सीनियर्स ने धमकाया

    समिति ने हॉस्टल के विद्यार्थियों को बुलाया। सबसे पहले छात्रों के मोबाइल जांचे गए। उसमें एक वॉट्सअप ग्रुप मिला, जिसमें सीनियर्स की तरफ से मैसेज भेजे गए है। उसमें छात्रों को कैंपस के बाहर कैफे में आने और मोबाइल व लैपटॉप अनिवार्य रूप से लाने को कहा। विद्यार्थियों को सीनियर्स ने धमकाया और दो-दो सोशल मीडिया अकाउंट से आईईटी व डीएवीवी के खिलाफ पोस्ट करने पर जोर दिया।

    रोजाना दो से तीन पोस्ट करना थे। सीनियर्स ने एक संस्था द्वारा गरबा आयोजित किया। उसके लिए टिकट भी रखे गए, जो विद्यार्थियों को बेचने को बोला। कैफे की बैठक को पूरी तरह गोपनीय रखने को कहा। वॉट्सअप ग्रुप पर जूनियर को हॉस्टल में किस तरह रहना है। यह भी बताया जाता है।

    वॉट्सअप चैट भी देखी

    समिति ने वॉट्सअप चैट भी देखी, जिसमें सीनियर्स ने होस्टल में नुकसान करने के बारे में भी कहा था। उनके इशारों पर जूनियर ने सीसीटीवी और डीवीआर को नुकसान पहुंचा है। सख्ती से पूछताछ करने पर आदर्श मकवाना, आदित्य शर्मा, अमन पटेल और विवेक शर्मा सहित अन्य सीनियर्स के नाम सामने आए।

    समिति ने होस्टल में नुकसान करने पर जूनियर्स से वसूली करने की सिफारिश की गई है। जबकि संस्थान को बदनाम करने को लेकर विश्वविद्यालय ने भंवरकुआं थाने में लिखित आवेदन दिया जाएगा। मामले में पुलिस जांच करेंगी।

    यह भी पढ़ें- PCB छात्रावास में रैगिंग मामले में सख्त कार्रवाई, Allahabad University के 18 छात्र निलंबित, कारण बताओ नोटिस जारी