ICAI ने किया बड़ा बदलाव, 2025 से साल में तीन बार होगी CA फाइनल परीक्षा
भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) ने घोषणा की है कि 2025 से CA फाइनल परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित की जाएंगी। पहले यह परीक्षाएं दो बार होती थीं। अब तीनों स्तरों – फाउंडेशन इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षाएं जनवरी मई और सितंबर में होंगी। इसके साथ ही पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स ‘इंफॉर्मेशन सिस्टम्स ऑडिट’ की परीक्षाएं भी साल में तीन बार आयोजित की जाएंगी।

पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आइसीएआइ) ने गुरुवार को घोषणा की कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स या सीए फाइनल परीक्षाएं 2025 से साल में दो के बजाय तीन बार आयोजित की जाएंगी।
पिछले वर्ष आईसीएआई ने इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया था और अब सीए फाइनल परीक्षाएं भी तीन बार आयोजित की जाएंगी।
आईसीएआई ने बयान में क्या कहा?
आईसीएआई ने बयान में कहा, "छात्रों को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए आईसीएआई की परिषद ने सीए फाइनल परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। अब तीनों स्तरों - सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन की परीक्षाएं प्रत्येक वर्ष तीन बार होंगी। ये परीक्षाएं जनवरी, मई और सितंबर के महीने में आयोजित की जाएंगी।"
पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स में भी होंगे बदलाव
आईसीएआई ने कहा कि इन्फार्मेशन सिस्टम्स ऑडिट में पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स में भी परिवर्तन किया जाएगा। इस पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा पहले वर्ष में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती थी, लेकिन अब यह परीक्षा वर्ष में तीन बार फरवरी, जून और अक्टूबर में आयोजित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।