Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो क्या एयरोमॉडलिंग पर भी लग जाएगी रोक? ड्रोन बिल 2025 ने बढ़ाई IAMA की टेंशन

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 12:02 PM (IST)

    ड्रोन बिल 2025 पर IAMA ने आपत्ति जताई है। IAMA ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से बिल के कुछ प्रावधानों पर पुनर्विचार करने की मांग की है, क्योंकि यह बिल एयरोमॉडलिंग और ड्रोन को एक समान मानता है। IAMA का कहना है कि एयरोमॉडलिंग शिक्षा और मनोरंजन के लिए है, जबकि ड्रोन व्यावसायिक उपयोग के लिए होते हैं। बिल में रजिस्ट्रेशन और लाइसेंसिंग जैसे प्रावधान एयरोमॉडलिंग के लिए अव्यावहारिक हैं।  

    Hero Image

    ड्रोन बिल 2025 में एयरोमॉडलिंग पर संकट। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ड्रोन बिल 2025 एक बार फिर से चर्चा में है। इंडियन एयरोमॉडलर्स एसोसिएशन (IAMA) ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखते हुए कुछ प्रावधानों पर पुनर्विचार करने की मांग की है। इस बिल के अधिनियम बनने के बाद स्कूलों और क्लबों की एयरोमॉडलिंग पर रोक सकती है, जिसपर IAMA ने आपत्ति जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAMA के अनुसार, इस बिल में एयरोमॉडलिंग और ड्रोन को एक ही स्तर पर आंका गया है, जबकि दोनों में जमीन आसमान का अंतर है। ड्रोन का इस्तेमाल कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और सर्विलांस के लिए होता है। हालांकि, एयरोमॉडलिंग को शिक्षा और रिक्रिएशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे लोगों को पायलट, एयरक्राफ्ट इंजीनियर और एविएशन के क्षेत्र में जाने की प्रेरणा मिलती है।

    IAMA ने क्या कहा?

    ड्रोन बिल 2025 के अनुसार, भारत में एयरोमॉडलिंग पूरी तरह से खत्म कर दी जाएगी। IAMA ने सरकार के सामने इस प्रावधान को बदलने का प्रस्ताव रखा है। IAMA का कहना है कि रजिस्ट्रेशन, लाइसेंसिंग, सर्टिफिकेट और फ्लाइट की पर्मिशन जैसे प्रावधानों पर खरा उतरना एयरोमॉडलिंग के लिए मुमकिन नहीं है।

    बिल में क्या हैं प्रावधान

    ड्रोन बिल 2025 के अनुसार, कोई भी व्यक्ति यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर (UIN) और रजिस्ट्रेशन के बिना अनमैन्ड एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इस नियम का उल्लंघन करने पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना या 1 साल की जेल हो सकती है। वहीं, प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने पर 3 साल तक की सजा और 1 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

    IAMA के अनुसार,

    एयरोमॉडलिंग एक कम जोखिम और ज्यादा सीखने वाली एक्टिविटी है। सभी सदस्य अपना खुद का एयरक्राफ्ट डिजाइन करते हैं, बनाते हैं और फिर उसे उड़ाते हैं। यह लोग खुद से बनाते हैं न कि कहीं से खरीदते हैं। ऐसे में इनका रजिस्ट्रेशन करवाना मुमकिन नहीं है।

    IAMA की मांग है कि एयरोमॉडलिंग को भी इस बिल में जगह दी जाए और उसे प्रतिबंधों से अलग किया जाए। IAMA ने शिक्षा और खेल के क्षेत्र में एयरोमॉडलिंग जारी रखने की मांग की भी है।

    यह भी पढ़ें- 2024 में सड़क दुर्घटना से 1.7 लाख लोगों की मौत, NCRB ने जारी की टॉप 10 राज्यों की लिस्ट