Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सतह से हवा में किया गया अब तक का सबसे बड़ा हमला', एयर चीफ मार्शल ने किए कई खुलासे; बताई ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कहानी

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 02:00 AM (IST)

    एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई थी। वायुसेना प्रमुख ने बताया कि पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ जिसमें एक बड़ा विमान भी शामिल है।

    Hero Image
    भारतीय वायुसेना ने मार गिराए पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बेंगलुरु। एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शनिवार को कहा कि भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया। उन्होंने इसे भारत द्वारा सतह से हवा में लक्ष्य को मार गिराने का अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन महीने पहले भारतीय हवाई हमलों के दौरान पाकिस्तान को हुए नुकसान पर यह पहली आधिकारिक टिप्पणी है। कई विपक्षी नेता ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान दोनों को हुए नुकसान की जानकारी सार्वजनिक करने में देरी को लेकर सरकार पर हमला कर रहे हैं।

    मारे गए पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमान

    यह ऑपरेशन पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे स्मृति व्याख्यान को संबोधित करते हुए वायुसेना प्रमुख ने सात मई को सीमा के पास और पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी मुख्यालयों और अन्य आतंकी ठिकानों पर हुए हमलों का विस्तृत विवरण भी प्रस्तुत किया।

    उन्होंने कहा, पाकिस्तान के कम-से-कम पांच लड़ाकू विमानों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एक बड़ा विमान, जो निगरानी विमान हो सकता है, लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया गया। यह वास्तव में सतह से हवा में किया गया अब तक का सबसे बड़ा हमला है।

    F-16 फाइटर जेट को पहुंचा नुकसान

    उन्होंने यह भी कहा कि हैंगर में कम से कम एक AWC (एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) और कुछ एफ-16 विमान होने का संकेत मिला है, जिन्हें नुकसान पहुंचाया गया था। इनकी वहां मरम्मत की जा रही है।

    इस अभियान के परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में यूएवी, ड्रोन और उनकी कुछ मिसाइलें भारतीय क्षेत्र में गिरीं। लेकिन, भारतीय प्रतिष्ठानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। स्लाइड शो के दौरान उन्होंने एडब्ल्यूसी हैंगर के दृश्य दिखाए, जो भारतीय हमले के बाद ध्वस्त हो गया था।

    राजनीतिक इच्छाशक्ति के बारे में एयर चीफ मार्शल का बयान

    पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस के बारे में वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हम अपनी वायुसेना में ऐसे ही दिनों के सपने देखते हुए बड़े हुए हैं। संयोग से मुझे अपनी सेवानिवृत्ति से पहले यह मौका मिल गया। हमने उस एयरफील्ड पर हमला किया, जहां हमें एफ-16 विमानों के बारे में बहुत पुख्ता जानकारी मिली थी।

    राजनीतिक इच्छाशक्ति को ऑपरेशन की सफलता के पीछे एक प्रमुख कारण बताते हुए सिंह ने कहा कि मैं यहां बहुत स्पष्टता..बहुत खुलापन दिखा रहा हूं, क्योंकि मैंने इसके बारे में कई तरह की बातें सुनी हैं। अगर मैं आपको कुछ बताऊं, तो लोगों को उस पर यकीन करना ही होगा, क्योंकि मैं वहां मौजूद था। सबकी बातें सुन रहा था। बहुत स्पष्ट राजनीतिक इच्छाशक्ति थी। हमें बहुत स्पष्ट निर्देश दिए गए थे और किसी भी तरह की पाबंदियां नहीं लगाई गई थीं।

    वायुसेना प्रमुख की यह टिप्पणी वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री और सरकार पर उस समय संघर्ष विराम पर सहमति जताने की पृष्ठभूमि में आई है, जब हमारी सेना पाकिस्तान पर भारी पड़ रही थी।

    S-400 रहा गेम चेंजर

    वायुसेना प्रमुख ने संघर्ष को समाप्त करने के महत्व पर भी जोर दिया। कहा कि हमारा उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट था। हमारा उद्देश्य आतंकवादियों को ऐसा सबक सिखाना था कि वे कुछ भी करने से पहले दो बार सोचेंगे। अब उन्हें पता है कि उन्हें इसकी क्या कीमत चुकानी पड़ सकती है और एक बार जब हम अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर लें, तो हमें इसे जारी रखने के बजाय इसे रोकने के अवसरों की तलाश करनी चाहिए।

    उन्होंने रूस निर्मित एस-400 मिसाइल प्रणाली को 'गेम-चेंजर' बताया और कहा कि पाकिस्तान इस प्रणाली को भेदने में सक्षम नहीं है। इस प्रणाली की मारक क्षमता ने पाकिस्तान के विमानों और यूएवी को भारतीय रक्षा प्रणाली से दूर रखा था। एस-400 प्रणाली की वजह से पाकिस्तान भारतीय वायु रक्षा प्रणाली को भेदने में सक्षम नहीं है।

    इस बार हमारे पास सबूत हैं

    पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में बात करते हुए सिंह ने कहा कि उसकी कोई तस्वीर उपलब्ध नहीं थी और यह एक बड़ा मुद्दा बन गया था। दुर्भाग्य से हम अपने ही लोगों को नहीं बता पाए कि हमने क्या हासिल किया है। हमारे पास खुफिया जानकारी थी कि भारी नुकसान हुआ है। बहुत सारे आतंकवादी मारे गए थे। लेकिन, हम अपने ही लोगों को यकीन नहीं दिला पाए। लेकिन (इस बार) हम भाग्यशाली रहे और ये वीडियो हमारे सामने आ गए। मुझे खुशी है कि हम बालाकोट के उस भूत को खत्म कर पाए।