कुछ सेकंड में कैसे नष्ट हो गए आतंकी ठिकाने? IAF ने शेयर किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का अनसीन VIDEO; खुली रह जाएंगी आंखें
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया जिसका वीडियो भारतीय वायु सेना ने जारी किया। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई। वीडियो में हमले की योजना और लड़ाकू विमानों द्वारा आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के दृश्य दिखाए गए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने लिया। 6 और 7 मई की रात में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया।
सबसे खास बात रही कि इन नौ आतंकी शिविरों को नष्ट करने में भारत जवानों को महज कुछ मिनट का वक्त लगा। इस बीच रविवार को भारतीय वायु सेना की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें पाकिस्तान और PoK में आतंकी शिविरों पर हमले की झलक दिखाई गई।
IAF ने शेयर किया वीडियो
रविवार को भारतीय वायु सेना ने एक्स पर लगभग पांच मिनट का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो क्लिप में सबसे पहले अखबार में छपी 22 अप्रैल की पहलगाम हमले की खबर को दिखाया गया। जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। क्लिप में इसके बाद पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक को दिखाया गया।
Indian Air Force -Touch the Sky with Glory#IndianAirForce#YearOfDefenceReforms@DefenceMinIndia@SpokespersonMoD@HQ_IDS_India@adgpi@IndiannavyMedia@indiannavy@CareerinIAF pic.twitter.com/FhFa3h8yje
— Indian Air Force (@IAF_MCC) August 10, 2025
वीडियो में इसके बाद एक ब्लैक स्क्रीन पर ऑपरेशन सिंदूर लिखा दिखाया गया। इसके बाद भारतीय वायु सेना ने सटीकता, गति और संकल्प के साथ जवाब दिया ये लिखा दिखाया गया।
जब आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया...
इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भारतीय लड़ाकू विमानों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस हमले में नष्ट हो चुके आतंकी ठिकानों की क्लिप भी इस वीडियो में देखने को मिली।
पुराने युद्धों का भी किया गया जिक्र
इस वीडियो में सन 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध के दौरान लड़ाकू विमानों की कार्रवाई को भी दिखाया गया है। इतना ही नहीं IAF द्वारा साझा किए गए वीडियो में कारगिल युद्ध और 2019 में पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय हमलों का जिक्र है।
वीडियो में एक आवाज भी सुनने को मिलती है, जिसमें कहा जाता है कि जब आसमान में अंधेरा छा जाता है और धरती या समुद्र पर खतरा मंडराने लगता है, तो एक शक्ति उभरती है। विशाल, निडर और सटीक। भारतीय वायु सेना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।