बेंगलुरु से सामने आई हैरान करने वाली घटना, IAF इंजीनियर ने 24वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के एक इंजीनियर लोकेश पवन ने 24वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। 25 वर्षीय लोकेश अपनी बहन के घर गए थे जहां झगड़े के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर भारतीय वायुसेना के एक इंजीनियर ने रविवार शाम को 24वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
इंजीनियर की पहचान 25 साल के लोकेश पवन के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वह हलासुरु सैन्य क्वार्टर में रहते थे। पुलिस ने इस संबंध में बताया कि लोकश अपनी बहन के घर गए थे, जहां पर गुस्से में आकर उन्होंने यह कदम उठाया।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायुसेना के इंजीनियर लोकेश ने बेंगलुरि के प्रेस्टीज जिंदल सिटी अपार्टमेंट की 24वीं मंजिल से कूद गए। पुलिस ने बताया कि वह कल शाम को अपनी बहन लक्ष्मी से मिलने के लिए गया था। जहां पर किसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। इसके बाद मूड खराब होने के कारण उसने ऊपर से छलांग लगा दी।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए नेलमंगला पब्लिक स्कूल अस्पताल भेज दिया। इस प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया गा है। पुलिस सभी एंगल से प्रकरण की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।