Move to Jagran APP

आतंकी हाफिज सईद और शाहरुख खान की भाषा में कोई अंतर नहीं हैः योगी आदित्यनाथ

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को असहिष्णुता पर बयान देना भारी पड़ रहा है। उनके खिलाफ भाजपा नेताओं ने आग उगलना शुरू कर दिया है। एक ओर जहां भाजपा के टिकट पर पुरकाजी विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी साध्वी ने कहा कि शाहरुख पाकिस्तानी एजेंट हैं। वहीं, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश

By Test1 Test1Edited By: Published: Wed, 04 Nov 2015 09:26 AM (IST)Updated: Wed, 04 Nov 2015 06:43 PM (IST)
आतंकी हाफिज सईद और शाहरुख खान की भाषा में कोई अंतर नहीं हैः योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को असहिष्णुता पर बयान देना भारी पड़ रहा है। उनके खिलाफ भाजपा नेताओं ने आग उगलना शुरू कर दिया है। एक ओर जहां भाजपा के टिकट पर पुरकाजी विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी साध्वी ने कहा कि शाहरुख पाकिस्तानी एजेंट हैं।

loksabha election banner

वहीं, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि शाहरुख की 'आत्मा' पाकिस्तान में है और वे 'राष्ट्रविरोधी' हैं। अब भगवाधारी योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख खान व आतंकी हाफिज सईद की भाषा को समानांतर बताया है। उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है हाफिज सईद व शाहरुख खान की भाषा एक है। कुछ कथित लेखकों व कलाकारों ने जिस प्रकार अब भारत विरोधी स्वर उठाना शुरू किया है, दुर्भाग्य से उस स्वर के साथ शाहरुख खान जैसे लोगों के भी स्वर मिले हैं।

केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि शाहरुख खान एक मशहूर अभिनेता हैं। लोग उनकी बात सुनते हैं, उनकी फिल्में देखते हैं। अगर उनको लग रहा था कि कुछ लोग गलत बात कर रहे हैं तो बजाय बयान देने के उन्हें उन लोगों को सही रास्ता समझाने की कोशिश करनी चाहिए थी।

इन नेताओं के ये बयान बॉलीवुड सुपरस्टार के उस बयान के विरोध में आए हैं, जिसमें उन्होंने देश में 'चरम असहिष्णुता' की बात कही थी। इस बीच, मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड व मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद ने शाहरुख खान व परेशान मुस्लिमों को पाकिस्तान आने का न्योता दिया है।

शाहरुख खान पर भाजपा नेताओं के हमले के बाद मुंबई हमलों के गुनहगार हाफिज सईद ने शाहरुख खान को पाकिस्तान आने का न्योता दे दिया है। हाफिज ने ट्विटर पर लिखा कि भारत में अपने धर्म की वजह से परेशानी झेल रहे मुसलमान पाकिस्तान आ सकते हैं।

साध्वी प्राची ने कहा कि शाहरुख पाक एजेंट हैं। वह अक्सर उनकी (पाकिस्तान) विचारधारा दर्शाते हैं। उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। साध्वी ने कहा कि शाहरुख कहते हैं, देश में अशांति है। पाकिस्तान में उन्हे मुंह धोने को पानी भी नहीं मिलेगा। मुजफ्फरनगर अदालत परिसर में भाजपा के धरने पर पहुंची साध्वी ने ये बातें शाहरुख के बयान से जुड़े सवाल पर कहीं।

उधर, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शाहरुख हिंदुस्तान में रहते हैं, लेकिन उनकी ‘आत्मा’ पाकिस्तान में है। उनकी फिल्में यहां करोड़ों कमाती हैं, लेकिन वह सोचते हैं कि भारत असहिष्णु है। विजयवर्गीय कहा कि यदि यह राष्ट्रविरोधी नहीं है तो क्या है। उन्होंने कहा कि शाहरुख के असहिष्णुता वाले बयान से लगता है कि वह पाकिस्तान और भारत विरोधी बलों के साथ सुर मिला रहे हैं।

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपना ये बयान वापस ले लिया है। और सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत समझा गया है।

गौरतलब है कि शाहरुख ने अपने 50वें जन्मदिन पर शनिवार को देश में ‘चरम असहिष्णुता’ की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि रचनात्मकता और धर्म के प्रति असहिष्णुता देश को आहत करेगी।

पढ़ेंः शाहरुख खान का शरीर हिंदुस्तान में अौर मन पाकिस्तान में : कैलाश
पढ़ेंः शहरयार को भारत यात्रा के लिए पाक ने लगाई फटकार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.