IND Vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले के बीच भाजपा नेता का बड़ा बयान, टीम इंडिया को लेकर कही यह बात
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने विश्व कप के फाइनल मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज अहमदाबाद में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल खेला जा रहा है।

एएनआई, हैदराबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इस मुकाबले को देखने के लिए एक से बढ़कर एक लोग स्टेडियम में मौजूद हैं और सभी भारत की जीत की कामना कर रहे हैं।
इस बीच, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने विश्व कप के फाइनल मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा नेता ने भरोसा जताया कि भारत ही फाइनल जीतेगा। उन्होंने कहा कि आज अहमदाबाद में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल खेला जा रहा है। सबकी निगाहें मैच पर हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि भारत मैचा जीतेगा।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं, फाइनल जीत के लिए ऐसे बढ़ाया हौसला
Hyderabad, Telangana | BJP leader Prakash Javadekar says, "Today the World Cup final is being played between India-Australia at the Narendra Modi stadium in Ahmedabad. Everyone's eyes are on the match. I have full faith that India will win the match..." pic.twitter.com/3qFf0txjng
— ANI (@ANI) November 19, 2023
अमित शाह ने दी टीम को शुभकामनाएं
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी टीम ने विश्व कप के सभी मुकाबलों में जीत के असाधारण रिकॉर्ड बनाए हैं। दुनियाभर के 140 करोड़ नागरिक और क्रिकेट प्रशंसक उनके समर्थन में खड़े हैं। टीम को मेरी शुभकामनाएं। जाओ विश्व कप जीतो।
फाइनल मुकाबले से पहले विमानों ने दिखाया करतव
फाइनल मुकाबले में टॉस के बाद भारतीय वायुसेना के सूर्यकिरण विमान ने आसमान में करतव दिखाया। इस पल का स्टेडियम में मौजूद तमाम लोग साक्षी बने। आईसीसी इवेंट के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब फाइनल मुकाबले में एयर शो हुआ हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।