Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले के बीच भाजपा नेता का बड़ा बयान, टीम इंडिया को लेकर कही यह बात

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 03:56 PM (IST)

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने विश्व कप के फाइनल मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज अहमदाबाद में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल खेला जा रहा है।

    Hero Image
    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबला (फोटो: एएनआई)

    एएनआई, हैदराबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इस मुकाबले को देखने के लिए एक से बढ़कर एक लोग स्टेडियम में मौजूद हैं और सभी भारत की जीत की कामना कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने विश्व कप के फाइनल मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा नेता ने भरोसा जताया कि भारत ही फाइनल जीतेगा। उन्होंने कहा कि आज अहमदाबाद में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल खेला जा रहा है। सबकी निगाहें मैच पर हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि भारत मैचा जीतेगा।

    यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं, फाइनल जीत के लिए ऐसे बढ़ाया हौसला

    अमित शाह ने दी टीम को शुभकामनाएं

    वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी टीम ने विश्व कप के सभी मुकाबलों में जीत के असाधारण रिकॉर्ड बनाए हैं। दुनियाभर के 140 करोड़ नागरिक और क्रिकेट प्रशंसक उनके समर्थन में खड़े हैं। टीम को मेरी शुभकामनाएं। जाओ विश्व कप जीतो।

    फाइनल मुकाबले से पहले विमानों ने दिखाया करतव

    फाइनल मुकाबले में टॉस के बाद भारतीय वायुसेना के सूर्यकिरण विमान ने आसमान में करतव दिखाया। इस पल का स्टेडियम में मौजूद तमाम लोग साक्षी बने। आईसीसी इवेंट के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब फाइनल मुकाबले में एयर शो हुआ हो।

    यह भी पढ़ें: फाइनल मैच से पहले आसमान में 9 Aircraft ने दिखाए करतब, ICC इवेंट में पहली बार देखने को मिला ऐसा पल