SCO Summit: बिलावल भुट्टो जरदारी ने जताया भरोसा, पाकिस्तान में होने वाली एससीओ सम्मेलन में हिस्सा लेगा भारत
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी गोवा में एससीओ की विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में सम्मिलित हुए। साथ ही बिलावल भुट्टो जरदारी 12 साल में भारत की यात्रा करने वाले पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री बन गए।

पणजी, एजेंसी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया को भी संबोधित किया।
पाकिस्तान के पीटीवी ने बिलावल भुट्टो जरदारी के हवाले से कहा कि मुझे भरोसा है कि साल 2026 में जब पाकिस्तान एससीओ की अध्यक्षता करेगा तब एक राजनयिक व्यवस्था के तहत भारत इसमें हिस्सा लेने का फैसला करेगा।
उन्होंने कहा कि दिल की गहराइयों में हर पाकिस्तानी और सभी भारतीय शांति से रहना चाहते हैं और शांति ही हमारी नियति है। हमें इतिहास द्वारा बंधक नहीं बनाया जा सकता। हम अपना इतिहास खुद बनाएंगे।
In 2026, when Pakistan will be chair of SCO, I believe that on the basis of a diplomatic reciprocal arrangement, India will decide to participate in the SCO. At the heart of our hearts, every Pakistani and all Indians want to live in peace and peace is our destiny. We won’t be…
— ANI (@ANI) May 5, 2023
''आतंकवाद के खतरे को करें समाप्त''
बिलावल भुट्टो जरदारी ने अपने मुख्य भाषण में सामूहिक रूप से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था, "हमारे लोगों की सामूहिक सुरक्षा हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है। आतंकवाद वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है। राजनयिक लाभ के लिए आतंकवाद को हथियार बनाने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।"
दरअसल, बिलावल भुट्टो-जरदारी ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के वक्तव्य के बाद यह बात कही थी।जयशंकर ने पाकिस्तान, चीन समेत सभी एससीओ सदस्य देशों के सामने यह स्पष्ट किया था कि भारत सीमा पार से आतंकवाद को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।