Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राजनयिक लाभ के लिए आतंकवाद को हथियार बनाने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए', SCO बैठक में बोले बिलावल भुट्टो

    By AgencyEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Fri, 05 May 2023 04:18 PM (IST)

    बि‍लावल ने एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में अपने मुख्य भाषण में सामूहिक रूप से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा राजनयिक लाभ के लिए आतंकवाद को हथियार बनाने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।

    Hero Image
    जरदारी गोवा में एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए आए हैं।

    पणजी, एएनआई। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने गोवा में एससीओ-विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए एससीओ को आपसी समझ और सुरक्षा का मंच बताया। उन्‍होंने कहा क‍ि जब महान शक्तियां शांति निर्माताओं की भूमिका निभाती हैं, तो शांति की संभावनाओं को अनलॉक किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब‍िलावल ने आतंकवाद के खतरे को खत्म करने का आग्रह किया

    बि‍लावल ने एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में अपने मुख्य भाषण में सामूहिक रूप से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "राजनयिक लाभ के लिए आतंकवाद को हथियार बनाने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।" जरदारी गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए आए हैं। वह लगभग 12 वर्षों में भारत का दौरा करने वाले पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री हैं।

    भारत सीमा पार से आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा : एस जयशंकर  

    बता दें, ब‍िलावल ने ये बात भारत के व‍िदेश मंत्री एस जयशंकर के आतंकवाद का मुद्दा उठाने के बाद कही है। जयशंकर ने पाकिस्तान, चीन समेत सभी एससीओ सदस्य देशों के सामने साफ कर दिया कि भारत सीमा पार से आतंकवाद को क‍िसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। व‍िदेश मंत्री ने सम‍िट में कहा क‍ि हम सबको मिलकर आतंकवाद से लड़ना होगा। आतंकवाद को अभी भी हराया नहीं जा सका। आतंकवाद से मुकाबला हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है।

    हाल ही में 20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ से गुजरने वाले सेना के एक वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने हमला कर द‍िया था, जिसमें पांच जवान बल‍िदान हो गए थे। सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों के लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से होने का संदेह था।

    जरदारी ने अपने संबोधन में एक अंतरसरकारी संगठन के रूप में एससीओ की भूमिका को हाईलाइट क‍िया। उन्होंने कहा, "एससीओ रचनात्मक और परस्पर लाभकारी सहयोग के माध्यम से आपसी समझ, सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में उभरा है।" उन्होंने सामूहिक रूप से इसपर कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए कहा क‍ि गोवा में अपने संबोधन के दौरान हमारे लोगों की सामूहिक सुरक्षा हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है।

    comedy show banner
    comedy show banner