Kerala News: 'मैं अपराधियों को जवाब नहीं दे रहा हूं', केरल के राज्यपाल ने शिक्षा मंत्री पर बोला हमला
Kerala News केरल के राज्यपाल (Kerala Governor) आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammed Khan) ने केरल के उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू पर हमला बोल है। आरिफ मोहम्मद खान ने आर बिंदू की आलोचना करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से अज्ञानी हैं। राज्यपाल ने शिक्षा मंत्री पर देश के कानून के प्रति सम्मान की कमी दिखाने का आरोप लगाया है।

एएनआई, तिरुवनंतपुरम। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को केरल के उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू की आलोचना करते हुए उन पर 'पूरी तरह से अज्ञानी' होने और अदालत और देश के कानून के प्रति सम्मान की कमी दिखाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, "मैं अपराधियों को जवाब नहीं देने जा रहा हूं। अवैधता हुई है और कानून निश्चित रूप से अपना काम करेगा। वह (आर बिंदू) कुछ भी कहती रहें। मैं उन्हें इतना महत्वपूर्ण नहीं मानता कि उनकी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दे सकूं।"
जब केरल विश्वविद्यालय में आयोजित सीनेट की बैठक में हुए घटनाओं के बारे में पूछा गया, जिसकी अध्यक्षता प्रो-चांसलर के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदु ने की, तो खान ने जवाब दिया कि उन्हें उनकी अनुमति के बिना ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है।
'यह कानून का उल्लंघन है'
आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "वह कुछ भी कहें, मुझे केवल इतना पता है कि शिक्षा मंत्री होने का दावा करने वाले किसी व्यक्ति ने सीनेट की बैठक में अवैध रूप से हस्तक्षेप करने की कोशिश की। यह कानून का उल्लंघन है। सीनेट की बैठकों की अध्यक्षता चांसलर द्वारा की जा सकती है या चांसलर द्वारा अधिकृत किसी व्यक्ति द्वारा हो सकती है। किसी अन्य व्यक्ति को इसकी अध्यक्षता करने का अधिकार नहीं है। मैं आपसे वादा करता हूं कि कानून के उल्लंघन का संज्ञान लिया जाएगा।"
'मेरे पास सीनेट बैठक की अध्यक्षता करने का है अधिकार'
हालांकि, उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय के नियमों का उल्लंघन नहीं किया है और प्रो-चांसलर के रूप में, उनके पास सीनेट बैठक की अध्यक्षता करने का अधिकार है। जो केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के बयान का खंडन करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।